जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर भाजपा ने दूदू में किसान सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के 8 साल की योजनाओं को गिनाया (counted achievements of Modi government). वहीं प्रदेश की गहलोत सरकार उनके निशाने पर रही. सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने साल 2023 में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने का संकल्प लिया.
भाजपा किसान मोर्चा की ओर से हुए इस किसान सम्मेलन में जयपुर संभाग से जुड़े भाजपा नेता और किसानों ने भाग लिया. सतीश पुनिया ने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों को उन्नत बीज से लेकर फसल के उचित मूल्य तक आर्थिक उन्नति के साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसी का नतीजा है कि खरीफ और रबी की फसलों की खरीद के लिए समय-समय पर मोदी सरकार समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी कर रही है. जो किसानों की दोगुनी आय करने के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. .
पढ़ें:कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का कार्यकाल आज होगा पूरा, बीजेपी ने साधा निशाना
मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि से संबल दे रही: उन्होंने कहा कि मोदी सरकार राजस्थान से लेकर देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि से संबल दे रही है. वहीं राज्य की कांग्रेस सरकार किसान कर्जमाफी और जमीनों की नीलामी के नाम पर किसानों के साथ धोखा व वादाखिलाफी कर रही है. मोदी सरकार युवाओं को स्किल डवलेपमेन्ट और स्टार्ट-अप के माध्यम से आत्मनिर्भर बना रही है. जिससे युवा स्वयं मजबूत होने के साथ-साथ अन्य युवाओं के लिए भी नौकरियों के अवसर पैदा कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अशोक गहलोत सरकार के शासन में न तो युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है और न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक के मामलों रुक रहे हैं. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, इससे भी आगे बढ़कर कांग्रेस सरकार पेपर लीक करने वाले गिरोहों को राजनीतिक संरक्षण भी दे रही है.
पढ़ें:जयपुर: कोरोना काल में Twitter पर भड़की सियासत, सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए गहलोत सरकार पर साधा निशाना
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के शासन में बहन-बेटियों पर अत्याचार, किसानों से वादाखिलाफी, बिजली कटौती, पेपर लीक हो रहा है. इन जन विरोधी कार्यों से परेशान होकर राजस्थान की जनता कांग्रेस को 2023 में हमेशा के लिए विदा करने को तैयार है.भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और हम सब मिलकर यह संकल्प लेते हैं कि 2023 में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार राजस्थान में बनाएंगे.