जयपुर.जयपुर नगर निगम चुनाव को लेकर प्रदेश स्तर के नेता भी कतार में दिख रहे हैं. हालांकि, इस बार निकाय प्रमुख का सीधा चुनाव होना है और उसके लिए लॉटरी भी निकलेगी और जयपुर महापौर का चुनाव लड़ने के इच्छुक इन नेताओं को भी लॉटरी का ही इंतजार है.
पढ़ेंः छात्र संघ चुनाव 2019ः RU में उड़ी आचार संहिता की धज्जियां, कैंपस में नजर आई प्रचार सामग्री
पूर्व विधायकों से लेकर पूर्व जिला अध्यक्ष तक कतार में
जयपुर शहर महापौर पद पर भाजपा के कई पूर्व विधायक और पूर्व जिला अध्यक्षों की नजरें है. इनमें पूर्व विधायक और मौजूदा जयपुर शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक और कैलाश वर्मा का नाम प्रमुख है वहीं पूर्व शहर अध्यक्षों में संजय जैन, शैलेंद्र भार्गव और राघव शर्मा भी जयपुर शहर मेयर पद के टिकट की चाहत रखते हैं.
लॉटरी निकली नहीं और महापौर पद के दावेदारों की लगी लंबी कतार पूर्व उपमहापौर भी हैं कतार में
इसके अलावा मौजूदा उपमहापौर मनोज भारद्वाज, पूर्व उपमहापौर मनीष पारीक, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कोठारी, सत्कार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अजय धानधिया और पूर्व राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा व महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री मंजू शर्मा के नाम भी इस फेहरिस्त में शामिल है. वहीं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश सैनी सहित कुछ मौजूदा पार्षद और कार्यकर्ता भी हैं जो चाहते हैं यदि आरक्षण की लॉटरी उनके फेवर में निकले तो वह भी टिकट की दावेदारी में जी-जान से जुट जाएं.
पढ़ेंः निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, पायलट ने खुद संभाली कमान
लॉटरी निकलनी अभी बाकी
चूंकि जयपुर महापौर पद को लेकर आरक्षण की लॉटरी निकाली जानी है ऐसे में इन तमाम नेताओं की नजरें इसी लॉटरी पर टिकी है क्योंकि लॉटरी निकलने के बाद संबंधित समाज के नेता खुलकर अपना दावा पार्टी नेतृत्व के समक्ष पेश करेंगे लेकिन फिलहाल इन दावेदारों ने पर्दे के पीछे अपने टिकट के लिए लॉबिंग शुरू कर दी है ताकि बाद में लॉटरी उनके पक्ष में निकलने के बाद उन्हें इसका फायदा मिल सके.