जयपुर. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा के अंतिम दर्शन में शामिल हुआ एक कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद इस शोक सभा में मौजूद सभी नेताओं की चिंता बढ़ गई है. सभी भाजपा नेताओं ने एहतियात बरतते हुए खुद को होम क्वॉरेंटाइन करना शुरू कर दिया है. वहीं, सकारात्मक सोच और सुरक्षा की दृष्टि से वर्तमान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया, सांसद रामचरण बोहरा और भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने कोरोना जांच के लिए अपने सैंपल दिए थे जिसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
अब भाजपा नेता करवा रहे कोरोना जांच भाजपा से जुड़े कई नेता और कार्यकर्ता अब अपनी जांच करवाने की बात कह रहे हैं. हालांकि कुछ नेता और कार्यकर्ता ऐसे भी हैं जिनका कहना है कि वे अंतिम दर्शन के कार्यक्रम में शामिल जरूर हुए लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा है. ऐसे में उन्हें संक्रमण होने का कोई खतरा नहीं है. लिहाजा वे ना तो होम क्वॉरेंटाइन हुए और ना ही अपनी जांच करवा रहे हैं.
वहीं भाजपा के कुछ युवा नेता और कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा के लिहाज से खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है. इन नेताओं ने एक वीडियो जारी कर अंतिम दर्शन के कार्यक्रम में शामिल अन्य लोगों से भी सुरक्षा के लिहाज से खुद की जांच करवाने और होम क्वॉरेंटाइन रहने की अपील की है. भाजपा युवा मोर्चा से जुड़े नेता हिरेन मिश्रा ने एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है.
यह भी पढे़ं-भंवरलाल शर्मा के पार्थिव शरीर को पहनाई गई संघ की काली टोपी, BJP कार्यालय में दी गई श्रद्धांजलि
बता दें कि स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा के निधन के बाद उनके अंतिम दर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और अन्य राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए थे. इसी दौरान भाजपा का एक वरिष्ठ कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे. जिनकी अगले ही दिन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बताया जा रहा है कि यह कार्यकर्ता शर्मा के निवास के साथ ही भाजपा मुख्यालय और मोक्ष धाम तक के तमाम कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. इस दौरान कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता इनके संपर्क में भी आए.