जयपुर. राजस्थान से कांग्रेस की उलटी गिनती शुरू हो गई है और हार से बौखलाई कांग्रेस अराजकता पर उतारू हो गई. यह कहना है कि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधायक वासुदेव देवनानी का. देवनांनी ने प्रदेश में जिला परिषदों व पंचायत समितियों के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को एतिहासिक बहुमत मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
देवनानी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के दो साल के शासन से जनता पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है. कांग्रेस के झूठे वादों, जनविरोधी नीतियों तथा पार्टी के भीतर नेताओं की आपसी लड़ाई व खींचतान में प्रदेश का विकास ठप करने का जवाब जनता ने पंचायतराज चुनावों में देते हुए कांग्रेस का सूंपड़ा साफ कर दिया है. जो कांग्रेस खुद को किसानों का हितैषी बताते हुए कृषि सुधार के लिए केन्द्र के नए कानूनों का विरोध कर रही है. उन्हीं ग्रामीण क्षेत्र के किसानों ने कांग्रेस को आईना दिखा दिया है कि अब वे किसी बहकावे में आने वाले नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि ये जीत दर्शाती है कि जनता ने भाजपा की राष्ट्रवादी व विकासवादी सोच एवं रीति-नीति को समर्थन दिया है. साथ ही कांग्रेस की चालबाजियों को सिरे से खारिज किया है. देवनानी ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को बन्द के दौरान गुण्डागर्दी पर उतारू होकर प्रदेश भाजपा कार्यालय पर की गई अराजकता व हुड़दंग को प्रदेश के पंचायतराज चुनावों में उनको मिली करारी हार की बौखलाहट बताया. उन्होंने कहा कि हार की बौखलाहट में कांग्रेस का यह कृत्य पूर्णतः अलोकतांत्रिक तो था. ही साथ ही पुलिस का मौके पर मूकदर्शक बने रहना और भी शर्मनाक है.