राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सुमन शर्मा ने CM को लिखा पत्र, जयपुर में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की समस्या के समाधान की मांग की - Jaipur News

भाजपा नेता सुमन शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर जयपुर में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की समस्या के समाधान की मांग की है. सुमन शर्मा का कहना है कि जयपुर कोरोना महामारी का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है और इस विषम परिस्थिति में हड़ताल का बहाना कर डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण का कार्य नहीं किया जा रहा है.

Waste Collection in Jaipur, जयपुर न्यूज़
भाजपा नेता सुमन शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र

By

Published : Apr 19, 2020, 9:30 AM IST

जयपुर.राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता सुमन शर्मा ने कोरोना संकट के बीच जयपुर में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण का कार्य अटका होने का आरोप लगाया है. सुमन शर्मा ने इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर इस समस्या का समाधान कराने की मांग की है.

पढ़ें:वेबिनार में बोले राज्यपाल कलराज मिश्र, कहा- ऑनलाइन शिक्षा ही उच्च शिक्षा की निरन्तरता का एकमात्र विकल्प है


सुमन शर्मा का कहना है कि राजधानी जयपुर कोरोना महामारी का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है और इस विषम परिस्थिति में हड़ताल का बहाना कर डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण का कार्य पूरे जयपुर में नहीं किया जा रहा है.

उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि आपका मैनेजमेंट इस संकट की घड़ी में ऐसे हालात बना कर आम जनता को कोरोना महामारी में और झोंकने की तैयारी की जा रही है. अगर कचरा भी नियमित नहीं उठ पाएगा तो और क्या उम्मीद जनता सरकार या प्रशासन से करें.

पढ़ें:विश्व धरोहर दिवस पर बनाया आमेर महल और अल्बर्ट हॉल म्यूजियम का फेसबुक और टि्वटर अकाउंट

सुमन शर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में लिखा कि हड़ताल के नाम पर जयपुर नगर निगम कुंभकरण की घोर निंद्रा में सो रहा है. ऐसे समय में मुख्यमंत्री जी आपको सक्रियता के साथ मॉनिटरिंग कर जनता को राहत दिलानी चाहिए, जिससे आम जनता में सरकार के प्रति विश्वास कायम रहे. सुमन शर्मा ने आग्रह किया कि इस विषम परिस्थितियों में अति शीघ्र कचरा संग्रहण की गाड़ी क्षेत्र में भेजवाई जाए, जिससे लोगों को राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details