जयपुर. शंभू पुजारी के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सर्व ब्राह्मण महासभा और बीजेपी की ओर से चल रहा धरना शनिवार को तीसरे दिन भी सिविल लाइन फाटक पर जारी है. सरकार तक बात पहुंचे इसके लिए सद्बुद्धि यज्ञ भी किया जा रहा है. इसके साथ ही रामधुनी भी की जा रही है. इन सबके बीच ईटीवी भारत से खास बातचीत में भाजपा की नेता सुमन शर्मा ने सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार विधायकों की आवभगत में लगी हुई है और एक पुजारी का शव न्याय के लिए सड़क पर रखा हुआ है. प्रदेश में जीवित तो छोड़ो मृत आत्मा भी सुरक्षित नहीं है.
पढ़ें:पुजारी शम्भू की मौत का मामला: शुक्रवार देर रात शव डीप फ्रिज में किया शिफ्ट
सुमन शर्मा ने कहा कि शंभू पुजारी का शव 3 दिन से नहीं बल्कि 9 दिन से रखा हुआ है, लेकिन सरकार की जो कुंभकरण की नींद में है जो नहीं खुल रही है. आदमी को जीते जी तो सुख नहीं मिला लेकिन मरने के बाद भी उसकी आत्मा को शांति नहीं मिल रही है. एक पुजारी का शव जिस तरह से अंतिम संस्कार के बिना रखा हुआ है, इससे यह समझ में आता है कि प्रदेश की सरकार किस तरह अकर्मण्य हो गई है. शम्भू पुजारी को न्याय मिले, इसको लेकर सभी वर्ग के लोग यहां पर धरने पर बैठे हैं. यह मुद्दा कोई राजनीति करने का नहीं है, ना बीजेपी का है बल्कि प्रदेश की आम जनता का है जो चाहती है कि प्रदेश में जिस तरीके से पुजारियों पर लगातार हमले हो रहे हैं, उनको सरकार सुरक्षा दे. शंभू पुजारी के परिजनों की जो मांगे हैं, उनको पूरा करें.