राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा फायरिंग मामले में भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना - Rajasthan News

तस्करों की फायरिंग में पुलिस जवान की मौत के मामले में भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने कहा कि प्रदेश में हम भी सरकार को ढूंढ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसी घटनाएं अब आम हो गई है.

Bhilwara firing case,  Rajasthan News
भीलवाड़ा फायरिंग मामला

By

Published : Apr 11, 2021, 7:30 PM IST

जयपुर.भीलवाड़ा में तस्करों के बढ़ते आतंक के बीच उनकी फायरिंग में मारे गए पुलिस के 2 जवानों के मामले में सियासत भड़क गई है. भाजपा नेता और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रही सुमन शर्मा ने इस मामले में प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पर जुबानी हमला बोला है. सुमन शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सरकार कहां है, वही हम ढूंढ रहे हैं.

भीलवाड़ा फायरिंग मामला

पढ़ें- भीलवाड़ा फायरिंग मामला: सांसद बेनीवाल ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात, गहलोत सरकार पर साधा निशाना

सुमन शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है, फिर चाहे बहन-बेटी हो, पुजारी हो या फिर भगवान क्योंकि भगवान के मंदिरों में भी चोरी होना आम बात हो गई है. पुलिस पर हमले की यह पहली घटना नहीं है, इसके पहले भी कई बार इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी है. लेकिन, प्रदेश की सरकार को दिखाई नहीं देता.

शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार तो बाहरी राज्यों के विधायक प्रत्याशियों को पकड़कर लाने, उनकी बाड़ेबंदी और खातिरदारी में नंबर वन बनने की कोशिश में जुटी रहती है. जबकि राजस्थान में कानून व्यवस्था के मामले में जीरो की स्थिति हो गई है. सुमन शर्मा ने कहा कि सरकार से आज हुई भाजपा नेताओं की वार्ता के दौरान भी बीजेपी नेताओं ने यह बात कही है.

वहीं, पुजारी शंभू शर्मा की मौत के मामले में सरकार की ओर से वार्ता में प्रदर्शनकारियों की मांगों पर बनी सहमति का सुमन शर्मा ने स्वागत किया है. सुमन शर्मा ने कहा कि देर से ही सही लेकिन सरकार दुरुस्त निकली. बता दें कि सरकार के स्तर पर प्रदर्शनकारियों से पुजारी मौत मामले में हुई वार्ता के प्रतिनिधि मंडल में सुमन शर्मा भी शामिल थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details