राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अपराध के आंकड़ों को लेकर आए सीएम के जवाब पर बोली सुमन शर्मा, चलो गहलोत साहब ने कुछ तो बोला

सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने प्रदेश में बढ़े रहे अपरोधों को लेकर बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया था. जहां भाजपा नेत्री सुमन शर्मा (BJP leader Suman Sharma) ने अब गहलोत पर तीखा कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि कम से कम इस विषय पर मुख्यमंत्री जी ने अपना मुंह तो खोला.

भाजपा नेत्री का सीएम गहलोत पर पलटवार, BJP leader counterattacked on CM Gehlot
भाजपा नेत्री का सीएम गहलोत पर पलटवार

By

Published : Jul 12, 2021, 12:57 PM IST

जयपुर. प्रदेश में अपराधियों के आंकड़े को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने अपराधों (Crime) को लेकर बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया, तो जवाब में भाजपा नेत्री और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा (BJP leader Suman Sharma) ने गहलोत पर तीखा कटाक्ष किया. सुमन शर्मा ने कहा कि कई महीने बाद कम से कम इस विषय पर मुख्यमंत्री जी ने अपना मुंह तो खोला, कुछ तो बोला.

सुमन शर्मा ने कहा कि कितनी साफगोई से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एफआईआर दर्ज किए जाने को सख्त कानून का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारियों से तिलांजलि दे दी और कह दिया कि राजस्थान में महिला अपराध नहीं बढ़ रहे.

भाजपा नेत्री का सीएम गहलोत पर पलटवार

सुमन शर्मा के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महिला अपराध और उत्पीड़न के मामलों में उत्तर प्रदेश से तुलना करते हैं, जो निंदनीय है. क्या मुख्यमंत्री राजस्थान को रेपिस्तान बनाना चाहते हैं. भाजपा नेत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आप अखबारों के पन्ने खोल कर देखिए पुलिस थानों में दर्ज महिला उत्पीड़न के मामलों की प्रवृत्ति को देखिए, आपको पता चल जाएगा हालात कितने खराब है.

पढ़ें-राजस्थान में अलग-अलग जगह आकाशीय बिजली गिरने से 20 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

शर्मा के अनुसार मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार को राजस्थान की बिगड़ी कानून व्यवस्था को सुधार करना चाहिए, ताकि उनके राज में महिलाएं और बहनें खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार देर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा नेताओं की ओर से लगाए जा रहे आरोपों का पलटवार करते हुए उत्तर प्रदेश और अन्य प्रदेशों के आंकड़ों को सोशल मीडिया में रखते हुए भाजपा के आरोपों को सिरे से खारिज किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details