जयपुर. मानदेय बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से गांधीनगर इलाके में धरना दे रही आशा सहयोगियों की गिरफ्तारी पर सियासत भड़क गई है. गुरुवार की अल सुबह 12 आशा सहयोगिनी को शांति-भंग मामले में गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद भाजपा ने इसकी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया है.
राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने इस मामले में सरकार और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी महिलाएं शांति पूर्वक अपना धरना दे रही थी. सरकार को चाहिए था कि इन से वार्ता कर इनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लें लेकिन सरकार अब दमनकारी नीति अपना रही है, जो किसी भी तरह से उचित नहीं माना जा सकता.