राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा नेत्री सुमन शर्मा कोरोना से संक्रमित, Tweet कर दी जानकारी - BJP leader Suman Sharma Corona positive

भाजपा नेत्री और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा भी कोरोना की चपेट में आ गई है. सुमन शर्मा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

Suman Sharma Corona Positive,  BJP leader Suman Sharma Corona positive
भाजपा नेत्री सुमन शर्मा

By

Published : Sep 24, 2020, 10:17 PM IST

जयपुर.प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब भाजपा नेत्री और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा भी कोरोना की चपेट में आ गई है. सुमन शर्मा की हाल ही में कराई गई कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले दिनों बिना जांच करवाए सरकारी रिपोर्ट में कोरोना के मामले में सुमन शर्मा मीडिया में सुर्खियों में रही थी, लेकिन अब हकीकत में वो कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं.

सुमन शर्मा ने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. सुमन शर्मा के पति विनय शर्मा पिछले दिनों एक कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए थे, जिसके बाद उन्होंने अपनी जांच करवाई जो पॉजिटिव आई. एहतियात के रूप में सुमन शर्मा ने भी अपनी कोरोना की जांच निजी लैब में कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सुमन शर्मा ने ट्वीट में इसकी जानकारी दी.

पढ़ें-प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1981 नए मामले, 15 मरीजों की मौत...कुल पॉजिटिव आंकड़ा 122720 पर

भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि पिछले 10 सितंबर को बिना जांच कराए कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन अब वास्तव में कराई गई जांच में वो कोरोना संक्रमित हो गई हैं. सुमन शर्मा ने यह भी लिखा कि जल्द ही सब की दुआओं से कोरोना नेगेटिव होकर वे मिलेंगी. फिलहाल, सुमन शर्मा और उनके पति दोनों ही होम क्वॉरेंटाइन हैं और घर पर ही उपचार करवा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details