जयपुर.प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब भाजपा नेत्री और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा भी कोरोना की चपेट में आ गई है. सुमन शर्मा की हाल ही में कराई गई कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले दिनों बिना जांच करवाए सरकारी रिपोर्ट में कोरोना के मामले में सुमन शर्मा मीडिया में सुर्खियों में रही थी, लेकिन अब हकीकत में वो कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं.
सुमन शर्मा ने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. सुमन शर्मा के पति विनय शर्मा पिछले दिनों एक कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए थे, जिसके बाद उन्होंने अपनी जांच करवाई जो पॉजिटिव आई. एहतियात के रूप में सुमन शर्मा ने भी अपनी कोरोना की जांच निजी लैब में कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सुमन शर्मा ने ट्वीट में इसकी जानकारी दी.