राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत राज में युवा हैरान, महिला परेशान और किसान हलकान की स्थिति में है : सतीश पूनिया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बुधवार को गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में युवा हैरान, महिला परेशान और किसान हलकान की स्थिति में है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार अपने 2 साल के कार्यकाल में एक भी विकास का काम शुरू नहीं कर पाई.

Satish Poonia accused Congress,  2 years of Gehlot government
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया

By

Published : Dec 16, 2020, 6:04 PM IST

जयपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल को भाजपा ने पूरी तरह फेल करार दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राज्य में युवा हैरान, महिला परेशान और किसान हलकान की स्थिति में है. उन्होंने कांग्रेस की गहलोत सरकार के 2 वर्ष के रिपोर्ट कार्ड पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार अपने इस कार्यकाल में ना तो किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ कर पाई और ना ही बेरोजगारी भत्ता दे पाई.

सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए और एक बयान जारी कर कहा कि अपराधों पर नियंत्रण में भी यह सरकार विफल रही और राजस्थान अपराधिक घटनाओं के मामले में अन्य प्रदेशों को पीछे छोड़ दिया. साथ ही महिला दलित आदिवासी गहलोत सरकार के राज में प्रताड़ित होते रहे. अपने बयान में पूनिया ने कहा कि ग्रामीण और शहरी विकास तो इस दौरान ठप हुआ ही, साथ ही आर्थिक प्रबंधन में भी गहलोत सरकार पूरी तरह विफल रही. सरकार 2 साल में एक भी विकास का नया काम शुरू नहीं कर पाई. इसका दुष्परिणाम प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है.

पढ़ें-राजस्थान में हिलती हुई दीवार जैसी सरकार है, जो कभी भी गिर जाएगी : केंद्रीय मंत्री मेघवाल

उन्होंने कहा कि अपने बजट भाषण में सवा लाख भर्तियों की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की थी, जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है. साथ ही 35 हजार पद समाप्त कर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ बड़ा छलावा भी किया गया. उन्होंने कहा कर्मियों को नियमित करने का वादा भी अब तक अधूरा ही है.

'कांग्रेस का घोषणा पत्र हवा-हवाई'

सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा की ओर से जन घोषणा पत्र पर जो रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया था, उसमें 50 फीसदी काम पूरा होने का दावा किया गया जो कि हवा हवाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है.

पूनिया ने कहा कि कांग्रेस खुद की यूनिवर्सिटी में खुद ही एग्जामिनर और खुद ही नंबर देकर गहलोत सरकार को पास बताते हैं. उन्होंने कहा कि बीते 2 साल में गहलोत सरकार सिर्फ खुद की सरकार बचाने के मैनेजमेंट में ही लगी रही और कांग्रेस के भीतर चल रही आंतरिक कलह का नुकसान प्रदेश की जनता को हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details