जयपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल को भाजपा ने पूरी तरह फेल करार दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राज्य में युवा हैरान, महिला परेशान और किसान हलकान की स्थिति में है. उन्होंने कांग्रेस की गहलोत सरकार के 2 वर्ष के रिपोर्ट कार्ड पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार अपने इस कार्यकाल में ना तो किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ कर पाई और ना ही बेरोजगारी भत्ता दे पाई.
सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए और एक बयान जारी कर कहा कि अपराधों पर नियंत्रण में भी यह सरकार विफल रही और राजस्थान अपराधिक घटनाओं के मामले में अन्य प्रदेशों को पीछे छोड़ दिया. साथ ही महिला दलित आदिवासी गहलोत सरकार के राज में प्रताड़ित होते रहे. अपने बयान में पूनिया ने कहा कि ग्रामीण और शहरी विकास तो इस दौरान ठप हुआ ही, साथ ही आर्थिक प्रबंधन में भी गहलोत सरकार पूरी तरह विफल रही. सरकार 2 साल में एक भी विकास का नया काम शुरू नहीं कर पाई. इसका दुष्परिणाम प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है.
पढ़ें-राजस्थान में हिलती हुई दीवार जैसी सरकार है, जो कभी भी गिर जाएगी : केंद्रीय मंत्री मेघवाल