राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायक बलजीत यावद पर विपक्ष का हमला: जनता की सहानुभूति बटोरने के लिए अपना रहे ऐसे हथकंडे- रामलाल शर्मा - Jaipur latest news

सेंट्रल पार्क में 108 किमी दौड़ लगाकर सरकार के खिलाफ विरोध जताने वाले विधायक बलजीत यादव पर अब विपक्ष हमलावर हो गया है. भाजपा नेता रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma target Baljit Yadav) ने कहा है कि अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए पहले तो ये सरकार को समर्थन देते हैं और बाद में जनता की सहानुभूति बटोरने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाते हैं.

Ramlal Sharma target Baljit Yadav
Ramlal Sharma target Baljit Yadav

By

Published : Mar 26, 2022, 4:23 PM IST

जयपुर. गहलोत सरकार के खिलाफ 12 घंटे सेंटर पार्क में दौड़ने वाले विधायक बलजीत यादव को समर्थन देने के लिए भले ही कल विपक्ष के उपनेता प्रतिपक्ष से लेकर पार्टी अध्यक्ष सेंटर पार्क पहुंचे हो , लेकिन दूसरे ही दिन यानि आज विपक्ष के स्वर बदल गए. बीजेपी प्रवक्ता राम लाल शर्मा (Ramlal Sharma target Baljit Yadav) ने यादव की इस दौड़ को जनता की सहानुभूति बटोरने का हथकंडा करार दिया. शर्मा ने कहा कि अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए पहले सरकार को समर्थन देते हैं और बाद में जनता की सहानुभूति बटोरने के लिए अपनाते हैं इस तरह हथकंडे अपनाते हैं.

पहले समर्थन क्यों दिया
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान के कई विधायक ऐसे हैं जो सरकार का अपने स्वार्थ के लिए समर्थन देते हैं. उन्हें लगता है कि मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया जाएगा या फिर उनका कोई अन्य स्वार्थ सिद्ध हो जाएगा लेकिन उनके इरादे पूरे नहीं होते तो वे उनके विरोध के लिए इस प्रकार के हथकंडे अपना लेते हैं. रामलाल शर्मा ने कहा कि समय रहते अगर विधायक मुखर होकर अपनी बात रखते कि 26 लाख परिवार रीट परीक्षा से प्रभावित हैं तो सरकार इसे गंभीरता से लेती और उनकी समस्या का समाधान करती. मामले की सीबीआई से जांच भी होती और दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई भी होती.

Ramlal Sharma target Baljit Yadav

पढ़ेंअनूठा प्रदर्शन! शीतलाष्टमी पर विधायक बलजीत के गर्म तेवर, काले कपड़े पहन सेंट्रल पार्क में दौड़ लगा सिस्टम के खिलाफ जताया विरोध

हांलाकि एसओजी ने अपराधियों को गिरफ्तार भी किया लेकिन कमजोर कानून व्यवस्था के कारण वे सारे जमानत पर रिहा हो गए. अब बीते समय में सरकार को समर्थन देने वाले एक विधायक अपने लिए सहानुभूति बटोरने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद और भी कई विधायक कहेंगे कि हम तो सरकार के पक्ष में थे ही नहीं. लेकिन जब आपका स्वार्थ था तब उसके साथ खड़े थे.

बिजली कटौती का समय रहते समाधान निकाले सरकार
रामलाल शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के अंदर कांग्रेस की सरकार है लेकिन फिर भी राजस्थान की सरकार बिजली की समस्या दूर करने में विफल है और अब धीरे-धीरे कोयले की कमी के कारण समस्या बढ़ने लगी है. मुख्यमंत्री भी कह चुके हैं कि कोयला संकट की वजह से आने वाले समय में राजस्थान में अंधेरा छा सकता है. ऐसे में समय रहते इसका उपाय किया जाना चाहिए. वर्तमान में विद्यार्थी रीट परीक्षा की तैयारी भी विद्यार्थी कर रहे हैं और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा भी आयोजित की जा रही है, लेकिन सरकार समस्या का समाधान नहीं कर पा रही है. ग्रामीण क्षेत्र के अंदर रात भर बिजली कटौती की जा रही है तो कई स्थानों पर 4-5 घंटे तक कटौती की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि समय रहते हुए इस समस्या का समाधान किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details