राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

संभावित विधानसभा सत्र पर राजेंद्र राठौड़ का कटाक्ष, कहा- शासन के लिए बड़ा कलंक साबित होगा - जयपुर लेटेस्ट न्यूज

राजस्थान में पायलट खेमे की याचिका और सीपी जोशी की विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) की सुनवाई कोर्ट में चल रही है. जिस पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आने वाला कोर्ट का फैसला लोकतंत्र की नजीर साबित होगा. वहीं उन्होंने विधानसत्र बुलाए जाने पर कटाक्ष किया.

राजस्थान बीजेपी, Rajasthan assembly
आनेवाले हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राठौड़ का बयान

By

Published : Jul 23, 2020, 5:41 PM IST

जयपुर. राजस्थान का सियासी घमासान अब हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. जिसको लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट का आने वाला निर्णय संसदीय लोकतंत्र की नजीर बनेगा. वहीं उन्होंने विधानसभा सत्र बुलाए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर सत्र बुलाया जाता है तो यह शासन के लिए कलंक ही साबित होगा.

राठौड़ बोले सत्र बुलाया तो कलंक होगा साबित

प्रदेश में चल रहा सियासी संग्राम राजस्थान विधानसभा से निकलकर हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. स्पीकर की एसएलपी पर अब सोमवार को सुनवाई होगी. वहीं शुक्रवार को पायलट खेमे की याचिका पर राजस्थान हाई कोर्ट अपना निर्णय सुनाने वाला है. नेता प्रतिपक्ष के अनुसार कांग्रेस के अंतर्द्वंद का मामला अब देश की सर्वोच्च न्यायालय तक जाकर खड़ा हो गया है क्योंकि अब कई संवैधानिक प्रश्न खड़े हो गए हैं. इसका समाधान कोर्ट के निर्णय पर ही हो पाएगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान का दुर्भाग्य है कि लगातार 14 दिन तक विधायक होटलों में बंद हैं और वहां कैरम खेल रहे हैं.

आने वाले हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राठौड़ का बयान

यह भी पढ़ें.स्पीकर सीपी जोशी की SLP पर अब सोमवार को होगी 'सुप्रीम' सुनवाई...

साथ ही उन्होंने कहा यदि प्रदेश में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाता है और उसमें प्रदेश की जनता की समस्याओं की परिचर्चा के बजाय सियासी चर्चा होती है तो यह भी प्रदेश का दुर्भाग्य होगा.

यह भी पढ़ें. संजीवनी क्रेडिट सोसायटी के मुखिया रहे विक्रम सिंह के साथ शेखावत के रहे हैं घनिष्ठ संबंध

राठौड़ के अनुसार आज प्रदेश में कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है. वहीं टिड्डियों के प्रकोप से किसान परेशान हैं लेकिन सरकार पांच सितारा होटल में फिल्म देख रही है और कैरम खेल रही है. अब यदि विधानसभा का सत्र बुलाया जाता है तो यह सत्र शासन के लिए कलंक ही साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details