जयपुर. प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस नेता अजय माकन और राजेंद्र गुढ़ा द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. राठौड़ ने अजय माकन को जनता द्वारा खारिज नेता बताया और यह भी कहा कि आजकल राजस्थान में चल रहे पॉलिटिकल ड्रामे में उन्हें नया रोजगार मिला है. वहीं राजेंद्र गुढ़ा के आरोपों पर राठौड़ ने कहा की जब संजय जैन ने 7-8 महीने पहले उनसे संपर्क किया था, तो वो इतने दिन चुप क्यों थे, ये भी बता दे.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि अजय माकन दिल्ली विधानसभा के चुनाव के दौरान जो उनकी किरकिरी हुई थी. उसे पहले याद कर ले तो बेहतर होगा. राठौड़ के अनुसार माकन केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत के इस्तीफे की मांग करते हैं, लेकिन उससे पहले बीजेपी ने जो मांग फर्जी ऑडियो टेप को लेकर की थी उसे पूरा क्यों नहीं करते.
राजेंद्र राठौड़ का अजय माकन पर निशाना... पढ़ेंःकेंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को किया जाए फौरन बर्खास्त: अजय माकन
राठौड़ के अनुसार मुख्यमंत्री निवास से जारी हुए इस फर्जी ऑडियो टेप को किसने बनाया और क्या ऑडियो टेपिंग को लेकर जो कानून है. उसकी पालना हुई और नहीं हुई तो उसके ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही. पहले यह तो सुनिश्चित करें. राजेंद्र राठौड़ ने कहा यदि इतना दम है तो इस पूरे घटनाक्रम की सीबीआई जांच क्यों नहीं कर लेते.
पढ़ेंःविधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण : ACB ने जांच के लिए FSL को भिजवाई ऑडियो क्लिप
वहीं कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुढ़ा द्वारा प्रेस वार्ता में लगाए गए आरोपों को भी राजेंद्र राठौड़ ने सिरे से खारिज किया. राठौड़ ने साफ तौर पर कहा कि यदि राजेंद्र गुढ़ा कहते हैं कि संजय जैन ने उनसे 7-8 महीने पहले संपर्क किया था और भाजपा नेताओं से मिलवाने की बात कही थी तो फिर राजेंद्र गुढ़ा ने इतने दिन तक चुप रहने का गुनाह क्यों किया. इस दौरान विधानसभा सत्र भी चला, उन्होंने इसका खुलासा क्यों नहीं किया और अब तो सरकार भी उनकी है और पुलिस प्रशासन भी मामले की जांच करवा ले.