जयपुर. गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने के मामले में कांग्रेस के विरोध को लेकर शुक्रवार को विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अपना बयान दिया. राठौड़ की ओर से दिए गए बयान में उन्होंने कहा कि बिना मुद्दों के मुद्दे तलाश करने की आदत कांग्रेस की हो गई है. इसे लेकर कांग्रेस चाय के प्याले में तूफान खड़ा करना चाहती है.
एसपीजी मुद्दे को लेकर भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने दिया बयान संविधान दिवस के उपलक्ष में चर्चा करने के लिए बुलाए गए इस सत्र के दूसरे दिन शुक्रवार को विधानसभा पहुंचे उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि गांधी परिवार की केवल एसपीजी हटाई गई है. बाकी उन्हें सुरक्षा का चक्र दिया गया है. राहुल गांधी कभी भी एसपीजी को विदेश दौरे पर नहीं लेकर जाते थे. वह बगैर एसपीजी ही विदेश चले जाते थे.
यह भी पढ़ें : मंत्री बीडी कल्ला दिखे शायराना अंदाज में, शायरी सुनाकर संविधान के अनुसार चलने का किया आह्वान
एसपीजी की सुरक्षा हट जाने से अब उनको सुविधा हो गई है. राजेंद्र राठौड़ ने शुक्रवार को होने वाले प्रदर्शन को लेकर भी कहा कि आज कांग्रेस किस बात को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन देना चाहती है. उन्हें अपने गिरेबां में झांक कर देखना चाहिए. वहीं उनका कहना रहा कि एक सर्वे में राजस्थान को सबसे भ्रष्ट राज्य बताया गया है. वहीं कानून व्यवस्था को भी लचर बताया है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार अपने गिरेबां में झांकते तो ज्यादा उचित रहता.
यह भी पढ़ें : मदन दिलावर ने फिर दोहराया- जारी रहेगी प्रतिज्ञा, राम मंदिर बनने तक नहीं सोएंगे आरामदायक बिस्तर पर
वहीं राजेन्द्र राठौड़ से जब पूछा गया कि कांग्रेस का कहना है कि जो सर्वे आया है, यह भाजपा के शासन के दौरान किया गया है तो इसके जवाब में राठौड़ ने कहा कि उन्हें अपने चश्मे का नंबर सही करा लेना चाहिए. सर्वे में साफ लिखा हुआ है कि यह गहलोत सरकार के समय का ही सर्वे है और इसी में राजस्थान को सबसे भ्रष्ट राज्य बताया गया है.