राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajendra Rathore tweets on ERCP: करौली उपद्रव पर जनता का ध्यान भटकाने के लिए सीएम गहलोत ईआरसीपी को लेकर इलेक्शन मोड़ में आए-राजेन्द्र राठौड़ - Rajendra Rathore tweets on ERCP

इआरसीपी मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आरोपों पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट के जरिए पलटवार किया (Rajendra Rathore hits back at CM Gehlot on ERCP) है. राठौड़ ने कहा कि गहलोत प्रदेश की जनता का ध्यान भटकाने के सुनियोजित उद्देश्य के साथ ERCP को लेकर इलेक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इआरसीपी को पूरा करना कांग्रेस के बस की बात नहीं है.

Rathore hits back at CM Gehlot on ERCP
मुख्यमंत्री गहलोत के आरोपों पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने किया पलटवार

By

Published : Apr 12, 2022, 6:47 PM IST

जयपुर.राजस्थान में भाजपा ने जहां करौली हिंसा प्रकरण का मुद्दा उठाकर गहलोत सरकार घेरने का काम तेज कर दिया है, तो वहीं कांग्रेस ने इआरसीपी मामले को भुनाकर केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है. दोनों एक-दूसरे पर इलेक्शन मोड में आने का आरोप लगा रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री के आरोपों पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट के जरिए पलटवार किया (Rajendra Rathore hits back at CM Gehlot on ERCP) है.

मंगलवार शाम राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि करौली में लचर कानून व्यवस्था के कारण सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की घटना को 'भाजपा इलेक्शन मोड में आ गई है' बताने वाले मुख्यमंत्री अशोक 'गहलोतजी', आप करौली उपद्रव मामले पर प्रदेश की जनता का ध्यान भटकाने के सुनियोजित उद्देश्य के साथ ERCP को लेकर इलेक्शन मोड में आ गए हैं. राठौड़ ने कहा कि 13 जिलों में पेयजल व सिंचाई वाली ERCP की अवधारणा पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कालखंड की है. हम भी ERCP के पक्ष में हैं. ERCP जिसकी अवधारणा हमारे समय की है, उसे हम ही पूरा करेंगे. क्योंकि इसकी जन्मदाता भी भाजपा है और निर्माणकर्ता भी भाजपा ही होगी. इसे पूरा करना कांग्रेस के बस की बात नहीं है.

पढ़ें:गहलोत-शेखावत की जंग पर पूनिया ने तोड़ी चुप्पी, बोले-ERCP को चुनावी हथियार बनाकर ट्विटर पर जंग करने से कुछ नहीं होगा गहलोत साहब...

राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि ERCP को लेकर राजनीतिक करने वाले मुख्यमंत्री जी, आप इस मामले पर नौटंकी बंद करें तथा नेशनलाईज बैंक, शेड्यूल बैंक व क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से ऋण लेने वाले जिन लाखों किसानों की जमीनें नीलाम हो रही हैं, उसे रोकने की दिशा में कारगर कदम उठायें, तो बेहतर होगा. राठौड़ ने कहा कि राज्य में प्रतिदिन 20 अबलाओं की लूटती इज्जत, प्रतिदिन 7 हत्याएं, 200 चोरियां व अन्य अपराधों के कारण प्रदेश में बने अराजकता के वातावरण व बिगड़ते सांप्रदायिक सद्भाव की चिंता करे तो उचित रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details