जयपुर. राठौड़ ने एक बयान जारी कर कहा कि हर मामले के अंदर राजनीति करने वाले मुख्यमंत्री से निवेदन है कि कम से कम वैश्विक महामारी कोरोना के टीकाकरण के नाम पर तो राजनीति नहीं करें. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के डोज के बारे में केन्द्र सरकार को कोसने से पहले वह चिकित्सा विभाग को इस बात की ऐतिहाद देते कि 1 लाख 62 हजार से ज्यादा वैक्सीन खराब क्यों हुई, तो अच्छा लगता.
ईश्वर के लिए कम से कम इस प्रकार के अभियान में राजनीतिक चश्मा तो नहीं पहनना चाहिए. राठौड़ ने कहा कि कोरोना के आंकड़ों की कारगुजारी में गहलोत सरकार माहिर है. कोरोना कुप्रबंधन के बाद अब वैक्सीनेशन कुप्रबंधन में भी गहलोत सरकार अव्वल निकली है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि राजस्थान को 37.61 लाख कोविड वैक्सीन मिली एवं 8 मार्च तक सिर्फ 24.28 लाख वैक्सीन ही लगाई गई है. शेष 13.33 लाख वैक्सीन डोज कहां गई, किसी को पता नहीं.