राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

farmer loan waiver: सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी का वादा करके U turn ले रहे हैं गहलोत ,ये दुर्भाग्यपूर्ण हैः राजेन्द्र राठौड़ - जयपुर लेटेस्ट न्यूज

संपूर्ण किसान कर्जमाफी के मामले में राजनीति जारी है. इस संबंध में हाल में आए सीएम अशोक गहलोत के बयान पर प्रतिपक्ष उपनेता राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathod targeted CM Ashok Gehlot) ने पलटवार किया है.

Rajendra Rathod targeted CM Ashok Gehlot
राजेंद्र राठौड़ ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना.

By

Published : Jan 26, 2022, 7:34 PM IST

Updated : Jan 26, 2022, 11:09 PM IST

जयपुर.संपूर्ण किसान कर्ज माफी के मामले में प्रदेश में सियासी उबाल जारी है. हाल में इस बारे में आए (CM Gehlot statement on farmer loan waiver) सीएम अशोक गहलोत के बयान पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने पलटवार किया है.

राठौड़ ने (Rajendra Rathod targeted CM Ashok Gehlot) ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में सत्ता में आने के 10 दिनों के भीतर संपूर्ण किसान कर्जमाफी का वादा करने वाले मुख्यमंत्री जी, दुर्भाग्यपूर्ण है कि आप किसानों से की गई कर्जमाफी के वादे से यू-टर्न लेकर अब सफाई दे रहे हैं. किसानों की जमीन कुर्क करने में राज्य सरकार का दोष स्वीकार नहीं करके नाकामियों पर पर्दा डाल रहे हैं.

पढ़ेंः कांग्रेस सरकार ने किए किसानों के कर्ज माफ, किसानों के जमीन की कुर्की केंद्र के अधीन बैंक निकालती है: गहलोत

राठौड़ ने ट्वीट में कहा कि 'मुख्यमंत्रीजी' आपने विधानसभा में विगत 3 बार के बजट सत्र में किसानों की ओर से लिए गए राष्ट्रीयकृत, अधिसूचित एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों से अल्पकालीन अवधिपार ऋणमाफी के लिए वन टाइम सेटलमेंट की घोषणा की थी. लेकिन अब कर्जमाफी के लिए केन्द्र सरकार की ओर इशारा कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं.

राठौड़ ने कहा कि 3 साल पूर्व जब आपको किसानों से वोट लेना था, तब आपने जनघोषणा पत्र में कहीं भी यह उल्लेख नहीं किया था कि राष्ट्रीयकृत, अधिसूचित एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के किसानों की कर्जमाफी केन्द्र सरकार से पूछकर करेंगे. उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्रीजी' किसान आपकी सरकार की साजिश समझ चुका है और सबक सिखाने के लिए तैयार है.

Last Updated : Jan 26, 2022, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details