जयपुर. किसानों की कर्ज माफी के मामले में गहलोत सरकार राष्ट्रीयकृत बैंकों के ऋण को लेकर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद ओम प्रकाश माथुर ने कहा है कि जब राहुल गांधी एक से 10 तक की गिनती गिन रहे थे, तब अशोक गहलोत और कांग्रेस के नेता सो रहे थे क्या (OM Mathur on Farmer Loan Waiver). माथुर ने अलवर बालिका दरिंदगी मामले में भी सीबीआई को लिखे गए पत्र को महज गहलोत सरकार की औपचारिकता करार दिया (OM Mathur on Alwar Case).
जयपुर में ओम प्रकाश माथुर ने कहा (OM Mathur targets Gehlot) कि पहले तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी सरकार अलवर में मूक-बधिर बालिका के साथ हुई घटना को बलात्कार मानने से ही इनकार करती रही लेकिन इस बात को कोई भी स्पष्ट नहीं कर पाया कि बालिका को जिन स्थानों पर चोट लगी उसका कारण क्या था. माथुर ने कहा कि भाजपा और समाज के दबाव में ही गहलोत सरकार ने इस मामले की जांच के लिए सीबीआई को पत्र लिखा लेकिन उसके साथ ही सीबीआई जांच शुरू होने से पहले घटनास्थल पर झाड़ू लगाकर सभी सबूतों को भी नष्ट कर दिया गया.
ओम प्रकाश माथुर का कृषि ऋण माफी पर बयान यह भी पढ़ें.राजभवन का स्पष्टीकरण: किसानों की जमीन नीलामी से जुड़ा रोडा एक्ट संशोधन विधेयक राजभवन नहीं आया...
केंद्र करेगा अपना काम प्रदेश सरकार निभाए अपनी जिम्मेदारी
भाजपा सांसद ओम प्रकाश माथुर के अनुसार किसानों की कर्ज माफी का वादा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया था. एक से लेकर दस तक की गिनती भी गिनी थी लेकिन उस दौरान यह साफ नहीं किया कि कांग्रेस सरकार किन बैंकों का ऋण माफ करेगी. अब यह मामला वापस तूल पकड़ रहा है तो मुख्यमंत्री जी केंद्र को पत्र लिखते हैं. माथुर ने कहा कि जब राहुल गांधी एक से लेकर दस तक की गिनती गिन रहे थे, तब क्या कांग्रेस के नेता सो रहे थे. माथुर ने कहा कि केंद्र सरकार अपना काम करेगी लेकिन राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाएं.
यूपी में बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार
पत्रकारों से बातचीत के दौरान ओम प्रकाश माथुर ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा किया (Mathur claims BJP Victory in UP). साथ ही यह भी कहा कि उसके बाद होने वाले लोकसभा चुनाव में भी केंद्र में एनडीए की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी. माथुर के अनुसार जिस प्रकार का काम और विकास यूपी में योगी सरकार ने किया है, उसका परिणाम विधानसभा चुनाव में साफ तौर पर देखने को मिलेगा. वहीं पांच राज्यों के चुनाव परिणाम का देश और राजस्थान की राजनीति पर असर पड़ने की बात भी उन्होंने कही.