जयपुर. देशभर में नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर चल रहे विवाद के बीच भाजपा देशभर में एक्ट के समर्थन में जन जागरण अभियान चला रही है. पार्टी के शीर्ष नेता भी रैली सभा और अन्य कार्यक्रमों के जरिए आमजन को CAA की जानकारी दे रहे हैं, लेकिन क्या रैली में शामिल नेताओं को खुद CAA की जानकारी है. जब जन जागरूकता रैली में शामिल भाजपा पार्षद चंद्र भाटिया से CAA के बारे में पूछा गया तो वे इसे नागरिकता सुरक्षा बिल बताते नजर आए.
भाजपा देश भर में CAA को लेकर जन जागरुकता रैली चला रही है. जिसको लेकर नेता और कार्यकर्ता लोगों को इस कानून की जानकारी दे रहे हैं. मकसद है विपक्षी दलों द्वारा इस कानून को लेकर कथित रूप से फैलाए जा रहे भ्रम को तोड़ना, लेकिन जन जागरण अभियान में जुड़े भाजपा के सभी कार्यकर्ता खुद इस एक्ट को लेकर जागरूक नहीं है. कार्यकर्ता अपने नेता के साथ CAA के समर्थन में तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए सड़कों पर घूम रहे हैं, लेकिन बीजेपी के जन जागरण अभियान में जुटे कार्यकर्ता CAA क्या है, ये भी नहीं बता पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें. Special: अब आसमान में भिड़ेंगे राहुल गांधी और मोदी, दूसरे राजनेताओं के भी लड़ेंगे पेंच