राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खुद भाजपा नेता ही जागरुक नहीं! CAA को बताया नागरिकता सुरक्षा बिल - citizenship amendment act

भाजपा देश भर में CAA को लेकर जन जागरुकता रैली चला रही है. इसी क्रम में जयपुर में CAA की जागरुकता रैली निकाली गई. जिसमें भाजपा नेता से CAA के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस कानून को कुछ और ही नाम दे दिया.

BJP jaipur, Jaipur news, नागरिक संशोधन एक्ट, जयपुर न्यूज
नेताजी को नहीं मालूम CAA

By

Published : Jan 12, 2020, 12:59 PM IST

जयपुर. देशभर में नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर चल रहे विवाद के बीच भाजपा देशभर में एक्ट के समर्थन में जन जागरण अभियान चला रही है. पार्टी के शीर्ष नेता भी रैली सभा और अन्य कार्यक्रमों के जरिए आमजन को CAA की जानकारी दे रहे हैं, लेकिन क्या रैली में शामिल नेताओं को खुद CAA की जानकारी है. जब जन जागरूकता रैली में शामिल भाजपा पार्षद चंद्र भाटिया से CAA के बारे में पूछा गया तो वे इसे नागरिकता सुरक्षा बिल बताते नजर आए.

नेताजी को नहीं मालूम CAA

भाजपा देश भर में CAA को लेकर जन जागरुकता रैली चला रही है. जिसको लेकर नेता और कार्यकर्ता लोगों को इस कानून की जानकारी दे रहे हैं. मकसद है विपक्षी दलों द्वारा इस कानून को लेकर कथित रूप से फैलाए जा रहे भ्रम को तोड़ना, लेकिन जन जागरण अभियान में जुड़े भाजपा के सभी कार्यकर्ता खुद इस एक्ट को लेकर जागरूक नहीं है. कार्यकर्ता अपने नेता के साथ CAA के समर्थन में तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए सड़कों पर घूम रहे हैं, लेकिन बीजेपी के जन जागरण अभियान में जुटे कार्यकर्ता CAA क्या है, ये भी नहीं बता पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें. Special: अब आसमान में भिड़ेंगे राहुल गांधी और मोदी, दूसरे राजनेताओं के भी लड़ेंगे पेंच

दरअसल, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान भाजपा पार्षद चंद्र भाटिया, स्थानीय भाजपा विधायक कालीचरण सराफ के नेतृत्व में नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में निकाली गई रैली में शामिल होने आए. उन्होंने जन जागरूकता रैलियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान आम लोगों में इन्होंने पम्फलेट भी बांटे.

यह भी पढ़ें.जयपुर: गोविन्दगढ़ में एक के बाद एक 5 वाहन भिड़े, कोई जनहानि नहीं

जिससे जनता को इस संशोधन एक्ट को लेकर सभी जानकारी मिल सके लेकिन ये पैम्फलेट नेताजी ने खुद नहीं पढ़ा. जब उनसे पूछा गया, कि CAA का पूरा नाम क्या है तो उन्होंने इसे नागरिकता सुरक्षा बिल बताया. नेताजी ने यदि ये पम्फलेट पढ़ लिया होता तो शायद उन्हें पता होता, कि CAA यानि नागरिकता सुरक्षा बिल नहीं बल्कि नागरिकता संशोधन कानून है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details