जयपुर. कोरोना संकट के इस दौर में प्रदेश की सियासत भी बदलाव के मोड़ पर आ गई है. पहले जहां सरकार के खिलाफ शिकायत और अपना विरोध जाहिर करने के लिए भाजपा के नेता राजभवन तक पैदल मार्च कर ज्ञापन देते थे. अब ये ज्ञापन ई-मेल तक सिमट गया है. राज्यपाल से मुलाकात ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का रूप ले लिया है. प्रदेश सरकार की कार्यशैली के खिलाफ भाजपा नेताओं ने बुधवार को राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.
बता दें कि यह मुलाकात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई और ज्ञापन भी ईमेल के जरिए भेजा गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी और अर्जुन राम मेघवाल, राज्यपाल कलराज मिश्र से रूबरू हुए. इस दौरान इन नेताओं ने प्रदेश में कोरोना के संकट के बीच चल रहे कामकाज को लेकर अपने विचार रखे. सरकारी स्तर पर जहां कोताही बरती जा रही है, उन बिंदुओं से भी राज्यपाल को अवगत कराया.
पढ़ें:जयपुर: शराब की दुकानें खुलने के बाद पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने किया शहर का दौरा
इस दौरान 21 बिंदुओं में उल्लेखित अपना ज्ञापन भी राज्यपाल के समक्ष प्रेषित किया