जयपुर. प्रदेश में कोरोना संकट के समय भी सियासत अपने पूरे चरम पर है. समय के साथ राजनीतिक स्तर पर होने वाले सेवा कार्यों की रफ्तार भले ही धीमी पड़ गई हो, लेकिन सियासी आरोप-प्रत्यारोप की रफ्तार में कोई कमी नहीं आई है. भाजपा प्रदेश मंत्री और प्रतिपक्ष के उपनेता के बाद अब जयपुर शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी ने भी विशेष श्रेणी के जरूरतमंदों को राहत देने के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से किए जा रहे सर्वे पर सवाल उठाए हैं.
यह भी पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 170 नए मामले, अब तक 145 की मौत...कुल आंकड़ा 6015
कोठारी ने राशन सहायता के लिए नाई, धोबी, कुम्हार, रिक्शा चालक, बैंड वाला, पुजारी आदि स्वरोजगार करने वाले व्यक्ति परिवारों को चिन्हित कर राशन सामग्री पहुंचाने के लिए हो रहे सर्वे को पूरी तरह झूठा और असत्य बताया है. कोठारी के अनुसार प्रदेश सरकार को कोरोना संकट के लगभग 55 दिन बाद विशेष श्रेणी परिवार की याद आई, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में 20 मई को और शहरी क्षेत्र में 24 मई तक यह सर्वे पूरा करवाने की अंतिम तारीख रखी गई है.