जयपुर. देश की बढ़ती आबादी से होने वाले जनसंख्या विस्फोट और उसके नकारात्मक पहलुओं के लिए देश में जनजागरण तेज हो गया है. देश के 20 से अधिक राज्योंं में इस दिशा में काम कर ही जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने अब देश मे जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग तेज करते हुए जिलास्तर पर बैठके और सम्मेलन करना तेज कर दिया है. इन्ही सम्मेलनों के जरीए केन्द्र की मोदी सरकार पर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने का नैतिक दबाव बनाया जा रहा है.
पढ़ेंः हिंदुओं की जनसंख्या कम होना चिंताजनक : ज्ञानदेव आहूजा
इसी कड़ी में रविवार को जयपुर के सिविल लाइंस केशव नगर सामुदायिक केन्द्र में सम्मेलन हुआ. इसमें फाउंडेशन के अध्यक्ष नारायण चौधरी और संस्था से जुडे वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानदेव आहुजा और सुमन शर्मा सहित कई लोग शामिल हुए. सम्मेलन में ज्ञानदेव आहूजा ने तेजी से बढ़ती जनसंख्या को देश के विकास और सनातन संस्कृति के लिए घातक बताया. आहुजा के अनुसार भारत में ही हम दो हमारे दो की बात करते है, लेकिन हम 2 तो किसी और के 10 से 15 क्यों.
ज्ञानदेव आहूजा का विवादित बयान आहूजा ने कहा कि देश में दो से अधिक संतान करने वालों की सभी प्रकार की सरकारी सुविधाएं और अनुदान बंद कर देना चाहिए. जिसके दो से अधिक बच्चें है उन दंपति को 10 साल की सजा का प्रावधान इस कानून में करना चाहिए. आहुजा ने कहा कि केन्द्र सरकार पर नैतिक दबाव बनाने के लिए ही यह मुहिम तेज की गई है. सम्मेलन को संबोंधित करते हुए राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और संगठन की महिला विंग की प्रमुख सुमन शर्मा और उपमहापौर पुनित कर्नावट ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में फाउंडेशन से जुटे कुछ संघ पदाधिकारी भी शामिल हुए.
पढ़ेंःभाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा का बयान, कहा- जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू नहीं हुआ तो देश में पैदा होगा असंतुलन
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी है तो संरक्षक संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार है. संगठन देश के 22 राज्यों में काम कर रहा है. पिछले दिनों प्रदेश के 28 जिलों में इस तरह के कार्यक्रम हो चुके है. अब 28 सितंबर को अजमेर और 29 सितंबर को नागौर और सबसे अंत में अलवर में यह सम्मेलन होगा.