जयपुर. दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'छपाक' और वीर शिवाजी के सूबेदार 'तानाजी मालुसरे' पर आधारित फिल्म तानाजी के अबतक के कलेक्शन को लेकर भी सियासत शुरू हो गयी है.
ज्ञानदेव आहूजा ने कसा दीपिका पादुकोण पर तंज खासतौर पर छपाक फिल्म की तुलना में तानाजी फिल्म को मिली अपार सफलता के बाद भाजपा नेता अब यह कहने लगे हैं, कि जेएनयू में देशद्रोहियों के साथ जाकर खड़े होने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म आखिर कौन देशभक्त देखेगा. भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा के मुताबिक भारत की राष्ट्रभक्त जनता ने ही दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को नकार कर उन्हें सबक दे दिया है.
पढ़ेंःछपाक की तरह तानाजी फिल्म भी टैक्स फ्री करे गहलोत सरकार : भाजपा
आहूजा ने इस दौरान यह भी भविष्यवाणी कर दी, कि फिल्म तानाजी अबतक के फिल्म इतिहास के सारे रिकॉर्ड भी तोड़ेगी. उन्होंने कहा, कि केवल फिल्म को कलेक्शन के लिहाज से ही नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि कितने लोग, किस भावना से इस फिल्म को देख रहे हैं, यह भी मायने रखता है.
पढ़ेंःजयपुर: प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर महिलाओं को फिल्म 'छपाक' का गिफ्ट
भाजपा फिल्म तानाजी को राजस्थान में भी टैक्स फ्री करने की मांग कर रही थी, लेकिन प्रदेश सरकार ने दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म छपाक को टैक्स फ्री कर दिया.
बॉक्स ऑफिस पर 20 दिन बाद भी अजय देवगन की फिल्म तानाजी ने धूम मचा रखी है. जबकि फिल्म छपाक की कमाई के मामले में रफ्तार थम चुकी है. बताया जा रहा है, कि फिल्म तानाजी ने करीब 20 दिन में 235 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और जानकार बताते हैं, कि यह फिल्म 300 करोड़ के आसपास तक पहुंच सकती है.