जयपुर.प्रदेश में सियासी घमासान के बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने यह बात स्वीकार कर ली है कि बीजेपी और RLP के 75 विधायक और पायलट गुट के 22 विधायक मिलाकर हम 97 विधायक तो स्पष्ट रूप से देख ही रहे हैं. ऐसे में यदि कोर्ट की ओर से बीएसपी विधायक डिबार हुए तो प्रदेश की गहलोत सरकार को दुनिया की कोई ताकत नहीं बचा सकती. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कटारिया ने यह भी कहा कि हम यदि अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे तो चर्चा के लिए नहीं, बल्कि उसको निर्णायक दौर पर ले जाने के लिए लाएंगे.
प्रशिक्षण के नाम पर बाड़ेबंदी
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में यदि सरकार या कांग्रेस की ओर से हमारे विधायकों से संपर्क या टेलीफोन जैसी कोई घटना सामने आती है तो फिर हम उस स्थिति में आवश्यक कार्रवाई भी करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी विधायकों को एक जगह एकत्रित करके भी रखा जाएगा. हालांकि उससे पहले 11 अगस्त को आने वाले हाईकोर्ट के फैसले पर हमारी नजर है और उसके बाद निश्चित रूप से प्रशिक्षण के लिए विधायकों को एक साथ एक जगह रखा जाएगा.
'अविश्वास मत निर्णायक दौर पर ले जाने के लिए लाएंगे'
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने यह भी कहा कि अभी हम फिलहाल तमाम सियासी आकलन में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को जब सदन जीतेगा, तब हमारा काम शुरू होगा. इस दौरान 11 अगस्त को बीएसपी विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर आने वाले हाईकोर्ट का फैसला भी असर डालेगा.
पढ़ें-गहलोत कैंप के विधायकों की कॉल रिकॉर्डिंग की 'लिस्ट' हुई VIRAL
भाजपा वरिष्ठ नेता कटारिया ने कहा कि मौजूदा विधायक की गणित क्या बैठती है और सचिन पायलट का रुख क्या रहता है, उन सब को ध्यान में रखने के बाद ही हम अविश्वास प्रस्ताव लाने जैसा कोई निर्णय लेंगे. लेकिन यह तय है कि हम अविश्वास प्रस्ताव उसी स्थिति में लाएंगे, जब हमारे स्तर पर विधायकों की तमाम गणित पूरी कर लें.
पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि हम अविश्वास प्रस्ताव केवल चर्चा के लिए नहीं बल्कि निर्णायक दौर पर ले जाने के लिए लाना चाहेंगे. कटारिया ने कहा यदि इससे पहले मुख्यमंत्री खुद विश्वास मत प्रस्ताव सदन में लाते हैं, तब भी सब कुछ साफ हो जाएगा लेकिन मेरा दिल कहता है कि यह सरकार बहुमत में नहीं है.
'गहलोत सरकार बहुमत खो चुकी है'