जयपुर.राजस्थान में चल रही सियासी खींचतान के बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि भाजपा का कौन विधायक कहां है और क्या कर रहा है? इन तमाम चीजों की जानकारी हमें है और वे लगातार हमारे संपर्क में भी हैं. लेकिन वे सुरक्षित और एकजुट रहें, यह अभी पहली प्राथमिकता है. इसकी जिम्मेदारी संबंधित जिलों में प्रमुख नेताओं को सौंपी गई है, ताकि 14 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा के सत्र में हम अपनी विधायक रूपी पूंजी को संबोधित करते हुए जो टेस्ट की नौबत आने पर उसमें पूरी शक्ति से शामिल हो सकें. कटारिया ने यह भी कहा कि कई बार निसंकोच होकर सोते रहने की इंसान गफलत में हो जाता है, इसलिए हम अभी से चौकन्ने हैं.
गुलाबचंद कटारिया के अनुसार सरकार और कांग्रेस की विधायक जैसलमेर गए. जो घटना क्रम होटल के अंदर से बाहर निकलकर आ रहा है, वह इस बात को साबित करता है कि प्रदेश सरकार अपना बहुमत खो चुकी है और डिप्रेशन में भी है. ऐसी स्थिति में हमें चौकन्ना रहना बेहद जरूरी है. खासतौर पर हमारे 72 विधायक टोटली आरएलपी के विधायकों को एकजुट करके सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हम पर ही है और हम इस काम को कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःअब BJP में भी विधायकों की बाड़ेबंदी, सोमनाथ जाने की सूचना
11 अगस्त को आने वाले हाईकोर्ट के निर्णय पर निगाहें
कटारिया के अनुसार बीएसपी विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर 11 अगस्त को हाईकोर्ट का निर्णय आने वाला है, जिस पर हमारी निगाहें हैं. उसके बाद ही हम सभी को एक जगह सुरक्षित एकत्रित करेंगे और आगे की रणनीति भी बनाएंगे.