राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive: विधायकों को एकजुट रखना हमारी जिम्मेदारी, इसलिए सुरक्षित जगह पर भेजा: कटारिया - etv bharat special news

प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है. भाजपा विधायकों का नया ठिकाना अब BJP शासित प्रदेश गुजरात है. उदयपुर संभाग के कुछ विधायकों को गुजरात भेजा गया है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया विधायकों को गुजरात भेजने से जुड़े सवाल पर कहा कि विधायकों को संभालकर एकजुट रखना हमारी जिम्मेदारी है.

राजनीति की ताजा अपडेट  राजस्थान की राजनीति में क्या हो रहा  सीएम अशोक गहलोत  गुलाबचंद कटारिया  कटारिया से खास बातचीत  jaipur news  rajasthan news  rajasthan politics  rajasthan politics crisis  politics update news  gehlot government
गुलाबचंद कटारिया से ईटीवी भारत की खास बातचीत

By

Published : Aug 8, 2020, 3:38 PM IST

जयपुर.राजस्थान में चल रही सियासी खींचतान के बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि भाजपा का कौन विधायक कहां है और क्या कर रहा है? इन तमाम चीजों की जानकारी हमें है और वे लगातार हमारे संपर्क में भी हैं. लेकिन वे सुरक्षित और एकजुट रहें, यह अभी पहली प्राथमिकता है. इसकी जिम्मेदारी संबंधित जिलों में प्रमुख नेताओं को सौंपी गई है, ताकि 14 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा के सत्र में हम अपनी विधायक रूपी पूंजी को संबोधित करते हुए जो टेस्ट की नौबत आने पर उसमें पूरी शक्ति से शामिल हो सकें. कटारिया ने यह भी कहा कि कई बार निसंकोच होकर सोते रहने की इंसान गफलत में हो जाता है, इसलिए हम अभी से चौकन्ने हैं.

गुलाबचंद कटारिया से ईटीवी भारत की खास बातचीत

गुलाबचंद कटारिया के अनुसार सरकार और कांग्रेस की विधायक जैसलमेर गए. जो घटना क्रम होटल के अंदर से बाहर निकलकर आ रहा है, वह इस बात को साबित करता है कि प्रदेश सरकार अपना बहुमत खो चुकी है और डिप्रेशन में भी है. ऐसी स्थिति में हमें चौकन्ना रहना बेहद जरूरी है. खासतौर पर हमारे 72 विधायक टोटली आरएलपी के विधायकों को एकजुट करके सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हम पर ही है और हम इस काम को कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःअब BJP में भी विधायकों की बाड़ेबंदी, सोमनाथ जाने की सूचना

11 अगस्त को आने वाले हाईकोर्ट के निर्णय पर निगाहें

कटारिया के अनुसार बीएसपी विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर 11 अगस्त को हाईकोर्ट का निर्णय आने वाला है, जिस पर हमारी निगाहें हैं. उसके बाद ही हम सभी को एक जगह सुरक्षित एकत्रित करेंगे और आगे की रणनीति भी बनाएंगे.

यह भी पढ़ेंःBJP विधायकों की बाड़ेबंदी, उदयपुर के 5 विधायक पहुंचे गुजरात

जनजाति विधायक हमसे ज्यादा मजबूत, लेकिन चौकन्ना रहना जरूरी

उदयपुर संभाग के जिन विधायकों को गुजरात भेजा गया है, वह अधिकतर जनजाति क्षेत्र से आते हैं. ऐसे में जब गुलाबचंद कटारिया से पूछा गया कि क्या जनजाति क्षेत्र के विधायकों से कांग्रेस के सरकार के प्रतिनिधि संपर्क में हैं? उन्होंने कहा कि नहीं, हमारे विधायक काफी मजबूत हैं. जनजाति क्षेत्र से भले ही आते हों, लेकिन वे हमसे ज्यादा मजबूत हैं और हमें उन पर पूरा भरोसा है. लेकिन मौजूदा सियासी उठापटक की स्थिति में सतर्क रहना भी बहुत जरूरी है. क्योंकि एक भी विधायक ऊपर नीचे हो जाए तो नुकसान हो सकता है.

यह भी पढ़ेंःहां गुजरात गए हैं हमारे विधायक क्योंकि सरकार के ठेकेदार हो गए हैं एक्टिव : सतीश पूनिया

वसुंधरा राजे की दिल्ली में मुलाकात की है मुझे जानकारी मिलकर बनाएंगे रणनीति

वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दिल्ली में जाने और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने की पूरी जानकारी उन्हें हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रहे मौजूदा सियासी घटनाक्रम के दौरान वसुंधरा राजे जी हमारी वरिष्ठ नेता हैं और वहां भी केंद्रीय नेतृत्व से जो नई दिशा-निर्देश मिलेंगे. उसके अनुसार हम काम करेंगे. कटारिया ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी दो एक बार मौजूदा घटनाक्रम के सिलसिले में ही दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मिल चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details