जयपुर.प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच इसकी रोकथाम और प्रबंधन पर सियासत जारी है. आरोप-प्रत्यारोप के दौर में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश में कोरोना की रोकथाम और प्रबंधन के कामों पर संतोष व्यक्त किया है. कटारिया ने कहा कि सरकार तो इस महामारी की रोकथाम और प्रबंधन का अच्छा प्रयास कर रही है. लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण हालात बिगड़ रहे हैं.
पढे़ं: कोटा में मरीज भगवान भरोसे, 30 मिनट में खाली हो रहे 20 ऑक्सीजन सिलेंडर...टूट रही सप्लाई चेन
कटारिया ने कहा सरकार अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन दोनों मुहैया करा रही है. लेकिन अब बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए इस काम में अन्य संगठनों की भी मदद ली जाना चाहिये. ऐसे कई संगठन और लोग हैं जो चिकित्सकों की तरह तो सेवा नहीं दे सकेंगे लेकिन वह अन्य सेवा जैसे बेड उपलब्ध कराना, भोजन और दवाइयों की व्यवस्था आदि में अपना योगदान दे सकते हैं. ऐसे संगठन और लोगों से सरकार को मदद लेनी चाहिए.
गुलाबचंद कटारिया ने की कोरोना को लेकर गहलोत सरकार की तारीफ सरकार आवश्यक सेवाओं के लिए भी समय करें निश्चित
गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश में चल रहे जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान शहर की सड़कों पर दिख रही लोगों की भीड़ और आवाजाही पर भी सवाल उठाया है. कटारिया ने कहा पूर्व में जब लॉकडाउन लगा था, तब सड़कें सूनी नजर आती थी और कोई चिड़िया भी बाहर नहीं निकलती थी. लेकिन आज सड़कों पर लोगों की आवाजाही काफी संख्या में दिख रही है. सरकार ने कई सेवाओं पर इस बार छूट दी है. जिसके कारण लोग बहाना बनाकर सड़कों पर निकल रहे हैं.
कटारिया ने सरकार से आवश्यक सेवाओं के लिए भी एक निश्चित समय तय करने की मांग की है, ताकि उस समय ही लोग बाहर निकल सकें. कटारिया ने कहा कि अगर लोग इस महामारी से बचाव के लिए अनुशासन में रहना होगा तभी जंग जीती जा सकती है.
राजनीतिक दल 24 घंटे का कंट्रोल रूम करें शुरू
कटारिया ने कहा कि मौजूदा स्थितियों में जो भी राजनीतिक दल स्वयं को सक्षम समझता है उसे 24 घंटे का कंट्रोल रूम भी जनसेवा के लिए शुरू करना चाहिए और उसमें स्थानीय प्रशासन को भी मदद करनी चाहिये. इससे राजनीतिक दल जनता से सीधे जुड़ सकेंगे और कंट्रोल रूम के जरिये जो समस्याएं सामने आयेंगी उनको प्रशासन की मदद से हल करवा सकेंगे.