राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'जब सीएम दे रहे राज्यपाल को धमकी तो प्रदेश पुलिस पर नहीं कर सकते विश्वास, लगाया जाना चाहिए CRPF' - Rajasthan BJP News

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि जब सीएम ही राज्यपाल को धमकी दे रहे हैं, तो प्रदेश पुलिस पर विश्वास नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि राज्यपाल की सुरक्षा के लिए CRPF को लगाया जाना चाहिए.

Gulabchand Kataria News,  Rajasthan BJP News
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

By

Published : Jul 24, 2020, 6:47 PM IST

जयपुर.प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच राजभवन में कांग्रेस विधायकों के धरने और मुख्यमंत्री के राज्यपाल को लेकर आए बयान पर सियासत गरम है. मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद पूर्व गृहमंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि प्रदेश पुलिस पर विश्वास नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि राजभवन और राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद और व्यक्ति की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ को लगाया जाना चाहिए.

'राज्यपाल की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ को लगाया जाना चाहिए'

ईटीवी भारत से खास बातचीत में कटारिया ने यह भी कहा की जब राज्य का मुखिया और गृहमंत्री की ओर से राज्यपाल जैसे गरिमामय संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को लेकर कहा जाए कि न्याय ना मिला तो जनता राजभवन को घेर लेगी. मुख्यमंत्री इस प्रकार के बयान दे तो इससे ज्यादा गलत काम कुछ हो ही नहीं सकता.

पढ़ें-राज्यपाल दबाव के कारण विधानसभा सत्र बुलाने का आदेश जारी नहीं कर रहे: CM गहलोत

नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा, कैबिनेट में प्रस्ताव पास कर सदन आहूत करने का पत्र राज्यपाल को देने का अधिकार तो मुख्यमंत्री का है, लेकिन राज्यपाल की छाती पर बैठकर और धमकाकर यह काम करवाना चाहें तो वो गलत है. उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी मौजूदा हालातों को देखकर सीआरपीएफ तैनात करने की मांग की थी.

'सीएम जनता को उकसाने वाली प्रवृति बंद करें'

कटारिया ने मुख्यमंत्री को यह भी कहा कि वह जनता को उकसाने वाली प्रवृति बंद करें और खुद के पद की गरिमा के साथ ही राज्यपाल जैसे गरिमामय पद की भी गरिमा बनाए रखें. कटारिया ने स्पीकर की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया और कहा कि वह आधी रात को विधानसभा सचिवालय खुलवा कर विधायकों को नोटिस जारी कर सकते हैं, लेकिन बहुजन समाज पार्टी के विधायकों के कांग्रेस में हुए विलय की याचिका पर कोई सुनवाई नहीं करते.

पढ़ें-क्या राष्ट्रपति शासन की ओर बढ़ रहा राजस्थान, कांग्रेस और समर्थक विधायकों ने राजभवन में दिया धरना

नेता प्रतिपक्ष कटारिया के अनुसार पहले जब यह हालात बने तभी मुख्यमंत्री को बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल से निवेदन कर लेना चाहिए, लेकिन उस समय अशोक गहलोत विधायकों की जोड़-तोड़ में जुटे रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details