राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'नेहरू जी दुनिया के नेता थे, लेकिन वे संसद में और संसद के बाहर श्यामा प्रसाद मुखर्जी से कांपते थे...'

नेहरू जी दुनिया के बड़े नेता थे, लेकिन वे संसद और संसद के बाहर श्यामा प्रसाद मुखर्जी से कांपते थे. यह कहना है प्रदेश की भाजपा सदस्यता अभियान के संयोजक सतीश पूनिया का.

By

Published : Jul 24, 2019, 6:39 PM IST

नेहरू पर भाजपा नेता पूनिया का कटाक्ष

जयपुर.राजस्थान भाजपा सदस्यता अभियान के संयोजक और विधायक सतीश पूनिया ने बुधवार को प्रदेश कार्यालय में संस्थागत सदस्यों के सदस्य अभियान को लेकर हुई कार्यशाला को संबोधित किया. जहां उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा 10 लाख सदस्य बना चुकी है और अब भाजपा पढ़े-लिखे प्रोफेशनल को पार्टी का सदस्य बनाएगी. इस कार्यशाला में प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी मौजूद थे.

नेहरू पर भाजपा नेता पूनिया का कटाक्ष

आपातकाल लगाने वाले लोकतंत्र के लिए कुछ नहीं कर सकते...
वहीं, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि इस देश की सबसे बड़ी खूबी लोकतंत्र है और लोकतंत्र के लिए वे लोग कुछ नहीं कर सकते, जिन्होंने आपातकाल लगाया था. सतीश पूनिया ने कटाक्ष किया कि आज कांग्रेस कहती है कि उसने लोकतंत्र के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन आज उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष का अता पता नहीं है.

श्यामा प्रसाद मुखर्जी से डरते थे नेहरू...
सतीश पूनिया ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू बहुत बड़े व्यक्तित्व थे. वे दुनिया के नेता थे, अंग्रेजों द्वारा पोषित थे और कई चीजें विरासत में मिली थी. इन सबके बावजूद भी नेहरू जी संसद और संसद के बाहर श्यामा प्रसाद मुखर्जी से कांपते थे. उन्होंने कहा कि जनसंघ ने एक मजबूत विपक्ष दिया. आजकल गांधीजी की बहुत चर्चा होती है, उनकी 150वीं जयंती है. कांग्रेस मजाक करती है कि हमारे पास गांधीजी बचे थे, वह भी मोदी ने ले लिया. पूनिया ने कटाक्ष किया कि गांधीजी जो कहते थे वो किसी कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने नहीं किया और वह काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. सतीश पूनिया ने आगे कहा कि गांधीजी कहते थे कि स्वच्छता ही देशभक्ति है और मोदी ने कहा कि देश स्वच्छ रहना चाहिए.

राजस्थान में 25 लाख तक सदस्य बना लेंगे...
जयपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक सतीश पूनिया ने कहा कि 6 जुलाई से 11 अगस्त तक भाजपा का सदस्य अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर 3 साल में नए सदस्य बनाए जाते हैं जो 6 साल तक सदस्य रहते हैं. पूनिया ने कहा कि इस पर डिजिटल के साथ-साथ मैनुअल भी फॉर्म भरवा कर सदस्य बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब तक 10 लाख लोग कॉल करके भाजपा से जुड़ चुके हैं, खास तौर पर हमने 10125 ऐसे बूथ चिन्हित किए हैं, जहां हम लोग पीछे रह गए थे और हर तबके तक पहुंचने का पार्टी का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे प्रोफेशनल्स, डॉक्टर्स, इंजीनियर्स और व्यापारियों को सदस्य बनाने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 11 लाख तक पहुंचना था, लेकिन जिस तरह से लोगों का उत्साह देखा जा रहा है हम लोग 25 लाख लक सदस्य बना लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details