जयपुर.भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में भाटपाड़ा से भाजपा प्रत्याशी पवन सिंह, नोवापाड़ा से सुनील सिंह और नैहाटी से फाल्गुनी पात्रा का नामांकन भरवाया. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद किया और बूथों पर जाकर चुनाव प्रचार की तैयारियों का जायजा लिया.
कर्नल राज्यवर्धन ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिंसा फैलाकर टीएमसी चुनाव नहीं जीत सकती. मुख्यमंत्री अपने बूथ तक ही सिमट कर रह गईं हैं. भाजपा प्रत्याशियों की सभाओं में उमड़ रहे जन सैलाब से बंगाल में बदलाव का इंकलाब दिखाई दे रहा है, कुछ चुनिन्दा लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए दंगा फसाद अब बंगाल की जनता स्वीकार नहीं करेगी, इसलिए यहां पर बदलाव होकर ही रहेगा.