राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष ने अपने जन्मदिन पर सफाई कर्मचारियों के पांव धो कर लिया आशीर्वाद - भाजपा नेता अशोक सैनी का जयपुर में जन्म दिन

भाजपा युवा मोर्चा की ओर से अपना जन्म दिन जयपुर में मनाया गया. इस मौके पर उन्होंने अपने जन्म दिन को सामाजिक सरोकारों को जोड़ने का प्रयास करते हुए रक्तदान शिविर भी लगवाया. इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों और उनके परिजनों के पैर धोकर उनसे आशीर्वाद लिया.

BJYM state president Ashok Saini celebrated his birthday, BJP Leader Ashok Saini birthday, भाजपा नेता अशोक सैनी का जयपुर में जन्म दिन, भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष ने मनाया अपना जन्मदिन

By

Published : Nov 18, 2019, 3:29 PM IST

जयपुर. भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी का जन्मदिन पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने सेवा दिवस के रूप में मनाया. यही कारण है कि जन्म दिवस के मौके पर मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी ने सफाई कर्मचारियों व उनके परिजनों के पांव पानी से धोकर आशीर्वाद लिया तो वहीं अपनी जन्म दिवस को सामाजिक सरोकारों से जोड़ते हुए रक्तदान शिविर भी लगवाया.

भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अशोक सैनी ने मनाया अपना जन्मदिन

जयपुर के सिविल लाइंस स्थित केशव नगर सामुदायिक केंद्र में लगाए गए इस रक्तदान शिविर में करीब 200 युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर जरूरतमंद रोगियों के लिए रक्त मुहैया कराया.

यह भी पढ़ें : बीजेपी में मंडल स्तर पर सोशल इंजीनियरिंग में फिट युवाओं को मिलेगी संगठन की कमान

वहीं कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष सैनी ने अपने जन्मदिवस पर बनवाए गए विशेष केक को भी काटा तो वहीं सैनी को शुभकामनाएं देने के लिए पार्टी से जुड़े कई नेता और विधायक भी पहुंचे.

हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं सैनी, लेकिन जयपुर में मनाया जन्मदिवस

अशोक सैनी हनुमानगढ़ के भादरा के रहने वाले हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अपने जन्म दिवस राजधानी जयपुर में मनाया और यह बात ही भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बनी रही. क्योंकि अक्सर, नेताओं में जिस क्षेत्र के व्यक्ति का जन्मदिवस होता है, वहीं मनाया जाता है. लेकिन अशोक सैनी ने जयपुर में इसे सेलिब्रेट किया. मतलब पार्टी मुख्यालय और आला नेताओं को इस जन्म दिवस कार्यक्रम के जरिए अपनी सियासी शक्ति का अहसास भी कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details