जयपुर. कोरोना संक्रमण काल के दौरान दिवंगत हुए लोगों की अस्थियों के विसर्जन के लिए लगातार भाजपा नेता आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से 40 अस्थि कलश के साथ हरिद्वार के लिए बस रवाना की. यह बस भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और सांसद रामचरण बोहरा ने रवाना करवाई है.
बस में आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के करीब 40 परिवारों के लोग अपने दिवंगतों के अस्थि कलश को लेकर रवाना हुए हैं. इस दौरान बस में जाने वाले लोगों को सांसद रामचरण बौहरा और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सैनिटाइजर और मास्क का वितरण भी किया है.