जयपुर. प्रदेश में विपक्ष में बैठी बीजेपी में अगले मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही गुटबाजी रोकने के लिए प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह सोमवार दोपहर जयपुर पहुंचे. अरुण सिंह के दो दिवसीय दौरे से अनुमान लगाया जा रहा है कि राजस्थान बीजेपी में गुटबाजी स्थाई रूप से बंद हो जाए.
दिल्ली से जयपुर आए अरुण सिंह से जब जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया ने प्रदेश भाजपा में चल रही गुटबाजी और वसुंधरा समर्थकों की बयानबाजी से जुड़ा सवाल पूछा तो उन्होंने प्रदेश भाजपा नेताओं की गुटबाजी को छोड़ कांग्रेस और गहलोत सरकार में चल रही खेमेबाजी को लेकर बयान देना शुरू कर दिया, लेकिन फिर जब अरुण सिंह से पत्रकारों ने राजे समर्थकों की ओर से हाल ही में दिए गए बयान 'भाजपा ही वसुंधरा, वसुंधरा ही भाजपा' को लेकर सवाल पूछा तो अरुण सिंह बिना जवाब दिए आगे बढ़ गए.
आलम यह रहा कि जब वे कार में बैठे तब फिर मीडिया ने उनसे राजस्थान भाजपा नेताओं में चल रही गुटबाजी को लेकर वापस सवाल पूछा तो उन्होंने केवल इतना कहा कि राजस्थान भाजपा नेताओं में कोई गुटबाजी नहीं चल रही है. यही नहीं अरुण सिंह एयरपोर्ट से जब मालवीय नगर की सरकारी डिस्पेंसरी पहुंचे तब फिर मीडिया कर्मियों ने उनसे यही सवाल किया तो उन्होंने यह कहकर सवाल टाल दिया कि जवाब तो मुझको ही देना है जब समय आएगा तब दूंगा.
2 दिन करेंगे मंथन, फिर निकलेगा गुटबाजी खत्म करने का अमृत