जयपुर. राजस्थान भाजपा में चल रही गुटबाजी को रोकने के लिए जयपुर आए प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह जयपुर एयरपोर्ट से सीधे मालवीय नगर स्थित सरकारी डिस्पेंसरी पहुंचे. मामला सियासी था, क्योंकि राजस्थान में वैक्सीनेशन बर्बादी को लेकर लंबे समय तक राजनीति चली और अरुण सिंह ने भी जयपुर पहुंचने पर इसे हवा देने का ही काम किया.
अरुण सिंह ने सरकारी डिस्पेंसरी का किया निरीक्षण
जयपुर पहुंचने से ठीक पहले अरुण सिंह का सरकारी डिस्पेंसरी में दौरे का कार्यक्रम बना, क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, लेकिन जिस डिस्पेंसरी में यह दौरा किया गया वो क्षेत्र भाजपा विधायक कालीचरण सराफ का है, लिहाजा अरुण सिंह, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, विधायक कालीचरण सराफ, शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, वरिष्ठ नेत्री सुमन शर्मा, उपमहापौर पुनीत कर्नावट और स्थानीय पार्षद जयश्री गर्ग उनके साथ यहां पहुंचे और चिकित्सक कक्ष से लेकर वैक्सीनेशन रूम तक पहुंचकर अरुण सिंह ने जानकारी ली.
फ्री वैक्सीन का क्रेडिट लेने डिस्पेंसरी पहुंचे अरुण सिंह
इस दौरान वैक्सीनेशन कराने आए कुछ लोगों के साथ भाजपा के नेताओं ने फोटो भी खिंचवाईं. ऐसा होना लाजमी भी था क्योंकि सोमवार से 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को निशुल्क वैक्सीनेशन लगाए जाना शुरू हुआ था और निशुल्क वैक्सीनेशन की घोषणा केंद्र की मोदी सरकार ने की है, उसका क्रेडिट इस प्रकार के कार्यक्रम करके भाजपा के तमाम नेता लेना चाहते हैं और जयपुर पहुंचने के बाद भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह भी इसमें पीछे नहीं रहे.