राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अरुण सिंह भी क्रेडिट लेने में नहीं रहे पीछे, सरकारी डिस्पेंसरी में Vaccination कराने आए लोगों के साथ खिंचवाई Photo

राजस्थान बीजेपी में गुटबाजी खत्म करने के लिए जयपुर पहुंचे राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने केंद्र सरकार की ओर से की गई फ्री वैक्सीन की घोषणा का क्रेडिट लेना नहीं भूले. इस दौरान वो एक सरकारी डिस्पेंसरी का दौरा किया और वैक्सीनेशन कराने आए कुछ लोगों को साथ फोटो भी खिंचवाई.

अरुण सिंह का डिस्पेंसरी दौरा, Rajasthan Politics
अरुण सिंह का डिस्पेंसरी दौरा

By

Published : Jun 21, 2021, 5:40 PM IST

जयपुर. राजस्थान भाजपा में चल रही गुटबाजी को रोकने के लिए जयपुर आए प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह जयपुर एयरपोर्ट से सीधे मालवीय नगर स्थित सरकारी डिस्पेंसरी पहुंचे. मामला सियासी था, क्योंकि राजस्थान में वैक्सीनेशन बर्बादी को लेकर लंबे समय तक राजनीति चली और अरुण सिंह ने भी जयपुर पहुंचने पर इसे हवा देने का ही काम किया.

अरुण सिंह ने सरकारी डिस्पेंसरी का किया निरीक्षण

जयपुर पहुंचने से ठीक पहले अरुण सिंह का सरकारी डिस्पेंसरी में दौरे का कार्यक्रम बना, क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, लेकिन जिस डिस्पेंसरी में यह दौरा किया गया वो क्षेत्र भाजपा विधायक कालीचरण सराफ का है, लिहाजा अरुण सिंह, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, विधायक कालीचरण सराफ, शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, वरिष्ठ नेत्री सुमन शर्मा, उपमहापौर पुनीत कर्नावट और स्थानीय पार्षद जयश्री गर्ग उनके साथ यहां पहुंचे और चिकित्सक कक्ष से लेकर वैक्सीनेशन रूम तक पहुंचकर अरुण सिंह ने जानकारी ली.

अरुण सिंह ने सरकारी डिस्पेंसरी का दौरा किया

फ्री वैक्सीन का क्रेडिट लेने डिस्पेंसरी पहुंचे अरुण सिंह

इस दौरान वैक्सीनेशन कराने आए कुछ लोगों के साथ भाजपा के नेताओं ने फोटो भी खिंचवाईं. ऐसा होना लाजमी भी था क्योंकि सोमवार से 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को निशुल्क वैक्सीनेशन लगाए जाना शुरू हुआ था और निशुल्क वैक्सीनेशन की घोषणा केंद्र की मोदी सरकार ने की है, उसका क्रेडिट इस प्रकार के कार्यक्रम करके भाजपा के तमाम नेता लेना चाहते हैं और जयपुर पहुंचने के बाद भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह भी इसमें पीछे नहीं रहे.

यह भी पढ़ेंःजयपुर में अरुण सिंहः BJP नेताओं से मंथन करने के बाद निकालेंगे गुटबाजी खत्म करने का 'अमृत'

मोदी सरकार की तारीफ गहलोत सरकार पर साधा निशाना

अरुण सिंह ने कहा कि देश भर में कोरोना वैक्सीन निशुल्क करने की घोषणा केवल नरेंद्र मोदी सरकार ही कर सकती थी. सिंह के अनुसार मोदी सरकार की ओर से की गई घोषणा और काम के लिए आज देश की जनता उनका आभार जता रही है, लेकिन कुछ लोग जो विपक्ष में हैं वो केवल आरोप लगाने का काम कर रहे हैं.

गहलोत सरकार भ्रम फैलाने में जुटी हैः अरुण सिंह

सिंह ने कहा कि जिन कांग्रेस और अन्य विपक्षी नेताओं ने कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में भ्रम फैलाया और केंद्र सरकार के खिलाफ बयानबाजी की आज उन्हें जवाब मिल चुका है. इस दौरान अरुण सिंह से प्रदेश गहलोत सरकार की ओर से वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार पर लगाए गए आरोपों को लेकर सवाल पूछा गया तो अरुण सिंह ने कहा कि गहलोत सरकार ने तो वैक्सीन की बर्बादी और इस पर सियासत ही की है और उन पर इतने आरोप हैं जो गिनाना शुरू किया जाए तो एक लंबी श्रृंखला बन जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details