राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने सीएम गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- सड़क छाप भाषा का करते हैं प्रयोग - Allegations on CM Gehlot

भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने सीएम अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सड़कछाप भाषा का प्रयोग करते हैं. राजस्थान में कानून व्यवस्था बदहाल हो गई है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,  राजस्थान की कानून व्यवस्था, अरुण चतुर्वेदी , Chief Minister Ashok Gehlot,  law and order in rajasthan
अरुण चतुर्वेदी ने सीएम गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Oct 23, 2021, 9:19 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 9:47 PM IST

धौलपुर. पंचायत चुनाव का फीडबैक लेने पहुंचे भाजपा के पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखे हमले किए हैं. मुख्यमंत्री गहलोत की भाषा को सड़क छाप बताते हुए प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल होने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि समूचे राजस्थान में कानून व्यवस्था के नाम पर जंगल राज कायम हो चुका है. समाज की बहन, बेटियों की इज्जत मंदिर, थाना, समाज कहीं भी सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि जयपुर प्रदेश की राजधानी है. विगत 15 दिनों के अंतर्गत कई बार गोलीकांड की तमाम घटनाएं हो चुकी हैं. सरकार ने जो वादे किए थे, उनको पूरा करने की स्थिति में नहीं है.

अरुण चतुर्वेदी ने सीएम गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप

पढ़ें.खाचरियावास ने पहले किसानों संग खाया दाल-बाटी चूरमा, फिर मोदी सरकार पर बोला हमला

अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री सड़क छाप भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. चतुर्वेदी ने कहा कि शुक्रवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जो तांडव किया है, उसने मुख्यमंत्री के शासन व्यवस्था की कलई खोल दी है.

पुलिस और प्रशासन पर हमला

पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने प्रदेश सरकार के सिस्टम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता बोलते हैं उससे प्रशासन और पुलिस का आचरण भी पता चलता है. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन आमजन एवं मतदाताओं के अधिकारों पर डाका नहीं डालें. समाज के हर मतदाता को वोट देने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा को जीत मिलेगी और कांग्रेस को हार मिलेगी.

Last Updated : Oct 23, 2021, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details