राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा में 'कौन बनेगा मुख्यमंत्री' की जंग को लेकर अंदरखाने में हलचल, कुछ न कहने की बात कह सबकुछ बोल गए अमीन पठान

भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए अमीन पठान ने भाजपा में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा के सवाल पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया. खुद को छोटा कार्यकर्ता बताते हुए उन्होंने कुछ न बोलते हुए भी कई बातें कह डालीं.

मुख्यमंत्री पद की जंग, भाजपा, अजमेर दरगाह कमेटी सदर अमीन पठान  जयपुर समाचार,  battle for chief minister post, B J P, Ajmer Dargah Committee Sadar Amin Pathan, Jaipur News
पत्रकारों से रूबरू हुए अजमेर दरगाह कमेटी सदर अमीन पठान

By

Published : Jun 20, 2021, 9:29 PM IST

जयपुर. प्रदेश की सियासत में इन दिनों उथल-पुथल चर रही है. केवल कांग्रेस में ही नहीं बल्कि भाजपा में भी अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर शीत युद्ध चल रहा है. वसुंधरा राजे समर्थकों और विरोधियों के आ रहे बयानों के मामले में जब भाजपा नेता और अजमेर दरगाह कमेटी सदर अमीन पठान से सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ नहीं बोलने की बात कहते हुए बहुत कुछ बोल दिया.

रविवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए अमीन पठान ने पहले तो इस मसले पर खुद को बहुत छोटा कार्यकर्ता बताते हुए कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया और कहा कि इस मामले में संगठन के ही बड़े नेताओं को निर्णय लेना है. अमीन पठान ने कहा कि वसुंधरा राजे जी हमारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व में मुख्यमंत्री भी रह चुकी है, वहीं सतीश पूनिया जी प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष हैं. ऐसे में इस बारे में सब केंद्र को ही तय करना है. मैं तो छोटा सा कार्यकर्ता हूं और उस लेवल पर नहीं हूं कि कुछ बोलूं.

पत्रकारों से रूबरू हुए अजमेर दरगाह कमेटी सदर अमीन पठान

पढ़ें:भाजपा में 'कौन बनेगा अगला सीएम' की उठापटक पर केंद्रीय नेतृत्व की नजर, अब इस नेता से सबको आस

हालांकि अमीन पठान ने यह जरूर कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता छोटा हो या फिर बड़ा सब का सम्मान होता है और ये हमारा उच्च नेतृत्व ही तय करता है कि आने वाले समय में किसके हाथों में बागडोर होगी.

प्रदेश भाजपा में नेताओं के बीच गुटबाजी तेज होती जा रही है. गुटबाजी के बीच पिछले दिनों पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल ने कहा था कि राजस्थान में वसुंधरा राजे जितना बड़ा कद किसी नेता का नहीं है और वसुंधरा को आगे रखे बिना भाजपा सत्ता में नहीं आ सकती. वहीं भाजपा विधायक प्रतापसिंह सिंघवी ने भी छबड़ा में राजे के समर्थन में कुछ ऐसा ही बयान दिया और फिर पूर्व सांसद बहादुर सिंह कोली भी कुछ ऐसा ही कहते नजर आए. हालांकि संगठन की ओर से राजे समर्थकों के बयान पर प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर और प्रदेश मंत्री महेंद्र जाटव ने बयान जारी कर पलटवार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details