जयपुर.राजस्थान में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा लगातार गहलोत सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में भाजपा राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका गुर्जर राष्ट्रीय महिला आयोग को दिल्ली में बुधवार को ज्ञापन सौंपेंगी. ज्ञापन के जरिए आयोग का ध्यान राजस्थान में महिला अत्याचारों की बढ़ती घटनाओं की ओर दिलाया जाएगा, साथ ही आयोग से मांग की जाएगी कि वह इन मामलों में संज्ञान लेकर पीड़ितों को न्याय दिलवाने और राजस्थान सरकार को जन सुरक्षा के कामों के लिए बाध्य करें.
महिला आयोग व मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपेंगी अलका गुर्जर, ये है पूरा मामला - jaipur news
प्रदेश में उपचुनाव के रण के बीच भाजपा ने प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था, खासतौर पर महिलाओं से जुड़े अपराधिक मामलों को मुद्दा बनाया है. इसी मामले में बुधवार को भाजपा राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका गुर्जर के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा से जुड़ी महिला नेताओं का शिष्टमंडल राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा और जस्टिस प्रफुल्ल चंद से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा.
डॉ. अलका गुर्जर के नेतृत्व में महिला नेताओं का शिष्टमंडल सुबह 10:30 बजे राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा से मुलाकात करेगा और उसके बाद दोपहर 12:00 बजे राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के कार्यालय पहुंच कर पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ सदस्य जस्टिस प्रफुल्ल चंद्र पंत से मुलाकात कर ज्ञापन देगा. शिष्टमंडल में भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मुंद्रा, सांसद जसकौर मीणा, रंजीता कोहली और विधायक अनिता भदेल भी शामिल रहेंगी.
सतीश पूनिया ने लिखा राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष को पत्र
उधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने भी राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस एचएल दत्तू को पत्र लिखकर राजस्थान में महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचारों की तरफ ध्यान आकर्षित किया है. साथ ही इस पत्र के जरिए पूनिया ने आयोग अध्यक्ष से मौजूदा घटनाक्रम के मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की. अपने पत्र में पूनिया ने राजस्थान में पिछले कुछ महीनों में गठित महिला अपराधों की बड़ी घटनाक्रमों का भी जिक्र किया.