जयपुर. भाजपा प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत 'गांधी संकल्प डिजिटल यात्रा' के प्रदेशव्यापी जनजागरण कार्यक्रम का शुभारम्भ कर पोस्टर विमोचन कार्यक्रम किया गया, जिसमें भाजपा प्रदेश मंत्री और भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अशोक सैनी, प्रदेश महामंत्री राजेश गुर्जर और भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें-जोधपुर पुलिस विश्वविद्यालय नियुक्तियों में धांधली मामले पर राज्यपाल सख्त, ACB करेगा मामले की जांच
कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक अखिलेश पारीक ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत 'गांधी संकल्प डिजिटल यात्रा' शुरू की गई है. डिजिटल यात्रा 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती से 31 अक्टूबर महर्षि वाल्मिकी जयंती तक चलेगी, जिसमें प्रत्येक दिन प्रदेश के एक या दो जिलों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए डिजिटल माध्यम से जनजागरण किया जाएगा. बता दें कि भारत सहित दुनिया भर में सिंगल यूज प्लास्टिक का बहुत अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके कारण पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-Special : नगर निगम के उपायुक्त ने प्लाज्मा डोनेट कर कायम की मिसाल
साथ ही जानवर भी काल का ग्रास बनते जा रहे हैं. पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ने के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. लोगों को कई बीमारियां हो रही है. यदि सिंगल यूज प्लास्टिक पर जल्द ही प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो आने वाला समय भयावह आने वाला है. इसी को देखते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गांधी जयंती पर गांधी संकल्प डिजिटल यात्रा की शुरुआत की गई है.