राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सेवा सप्ताह के अंतिम दिन भाजपा की साइकिल रैली, दिया 'स्वच्छता और पर्यावरण बचाओ' का संदेश - Prime Minister Narendra Modis birthday

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन इस बार भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. ऐसे में रविवार को सेवा सप्ताह के अंतिम दिन जयपुर में भाजपा की ओर से साइकिल रैली का आयोजन किया गया.

Message of Save Cleanliness and Environment, स्वच्छता और पर्यावरण बचाओ का संदेश
साइकिल रैली का हुआ आयोजन

By

Published : Sep 20, 2020, 12:44 PM IST

जयपुर. शहर में रविवार को भाजपा की ओर से सेवा सप्ताह के अंतिम दिन साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली के माध्यम से स्वच्छ पर्यावरण का संदेश देकर लोगों को जागरूक किया गया. रैली को निवर्तमान पार्षद विक्रम सिंह तंवर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

साइकिल रैली का आयोजन

विक्रम सिंह ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत रैली निकाली गई. साइकिल रैली जलमहल से जोरावर सिंह, गेट ब्रह्मपुरी, माउंट रोड होते वापस आमेर रोड पर समाप्त हुई. रैली के दौरान साइकिल पर जल बचाएं, पेड़ लगाएं, स्वच्छ जयपुर, स्वस्थ जयपुर, ग्रीन जयपुर, क्लीन जयपुर से लिखी तख्ती लगी हुई थी. इन तख्तियों के माध्यम से लोगों को जागरूकता का संदेश दिया गया. रैली में युवाओं ने ग्रीन जयपुर, क्लीन जयपुर के नारे लगाए.

पढ़ेंःफॉर्ब्स इंडिया की सूची में शामिल हुआ कोटा का एलन परिवार, कोचिंग को बताया देश के चार प्रभावशाली फैमिली बिजनेस में

उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा और प्रदूषण भी नहीं होगा. इसलिए सभी को साइकिल जरूर चलानी चाहिए. साइकिल से स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है और शरीर फिट होता है. प्रदूषण का स्तर कम होगा तो हरियाली होगी और स्वच्छता भी रहेगी. वाहनों के धुंआ से प्रदूषण फैल रहा है, अगर साइकिल ज्यादा चलाएंगे तो प्रदूषण में कमी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details