राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा किसान मोर्चा की चेतावनी, पटवारियों की हड़ताल जल्द समाप्त नहीं हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन - jaipur news

भाजपा किसान मोर्चा (Bjp Kisan Morcha) ने राजस्थान की गहलोत सरकार को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर गहलोत सरकार पटवारियों से बात कर जल्द उनकी हड़ताल समाप्त नहीं करवाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. पटवारियों की हड़ताल के चलते किसान और आमजन लगातार परेशान हो रहे हैं.

bjp kisan morcha, patwari strike in rajasthan
भाजपा किसान मोर्चा की चेतावनी, पटवारियों की हड़ताल जल्द समाप्त नहीं हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन

By

Published : Jun 21, 2021, 4:57 PM IST

जयपुर. राजस्थान में 15 जनवरी से चल रही पटवारियों की हड़ताल (Patwari Strike In Rajasthan) को समाप्त कराने के लिए भाजपा किसान मोर्चा आगे आ गया है. भाजपा किसान मोर्चा ने कहा है कि पटवारियों की हड़ताल के चलते आमजन और किसान परेशान हैं. मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान को ज्ञापन देकर सरकार से जल्द से जल्द पटवारियों की हड़ताल को समाप्त करने की मांग की गई है. हड़ताल जल्द समाप्त नहीं होने पर भाजपा किसान मोर्चा ने उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है.

पढ़ें: पटवारियों की हड़ताल से किसान को नुकसान, पुष्कर विधायक सुरेश रावत ने की राजस्थान सरकार से मांग...जानें

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ओपी यादव ने बताया कि 15 जनवरी से राजस्थान में पटवारी हड़ताल पर हैं. पटवारियों ने अतिरिक्त पटवार मंडलों का बहिष्कार किया हुआ है. जिसके कारण आम जनता, किसानों और विद्यार्थियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. किसानों के भूमि, राजस्व से संबंधित काम लंबे समय से अटके पड़े हैं. किसानों को भूमि संबंधी रिकॉर्ड व फसल बीमा सुविधा भी नहीं मिल पा रही है. सहकारी और अन्य बैंकों से लोन नहीं मिल रहा है. किसानों के केसीसी, म्यूटेशन, कृषि कनेक्शन, भूमि की पैमाइश, रजिस्ट्री, भू रूपांतरण आदि कार्य रुके हुए हैं.

भाजपा किसान मोर्चा की गहलोत सरकार को चेतावनी

ओपी यादव ने कहा कि आम जनता और किसानों को इतनी समस्या होने के बाद भी गहलोत सरकार पटवारियों की हड़ताल को समाप्त करवाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है. भाजपा किसान मोर्चा ने ज्ञापन के जरिए मुख्यमंत्री से मांग की कि किसानों की परेशानी को देखते हुए जल्द से जल्द पटवारियों से सरकार सकारात्मक माहौल में वार्ता करें और हड़ताल समाप्त करवाए. जिससे किसानों और आमजन को राहत मिले.

भाजपा किसान मोर्चा ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार पटवारियों की हड़ताल समाप्त करवाने की दिशा में जल्द कोई कदम नहीं उठाती है तो किसान मोर्चा उग्र आंदोलन करेगा. ओपी यादव ने कहा कि 15 मई से लगातार इस संबंध में कलेक्टरों को ज्ञापन दिए जा रहे हैं. जयपुर में जयपुर शहर और देहात दक्षिण भाजपा की ओर से आज ज्ञापन दिए गए हैं.

बता दें कि राजस्थान के पटवारी राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले ग्रेड पे 3600 सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. सरकार से कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है. लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. पटवारी अतिरिक्त पटवार मंडलों में कोविड के कार्यों के अलावा दूसरा कोई काम नहीं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details