जयपुर.भाजपा ओबीसी मोर्चा के बाद किसान मोर्चे को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर की मेजबानी का मौका मिला है. आगामी 14 व 15 सितंबर को यह राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर अजमेर के किशनगढ़ में होगा, जिसमें मध्य पश्चिम क्षेत्र के 6 राज्यों के मोर्चे से जुड़े पदाधिकारी और राष्ट्रीय नेता शामिल (BJP Kisan Morcha training camp in Kishangarh) होंगे. मोदी सरकार के पिछले दिनों नए कृषि कानून वापस लेने के बाद पार्टी के किसान मोर्चे का यह प्रशिक्षण आगामी चुनाव की रणनीति की दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है.
राजस्थान भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवा ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी. पार्टी मुख्यालय में हुई इस प्रेस वार्ता के दौरान रिणवा ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में शुभारंभ और समापन सत्र सहित कुल 14 सत्र होंगे. जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को विभिन्न राज्यों में किसानों के लिए किए जा रहे नवाचार, वहां की सरकारों द्वारा अपनाई गई योजनाएं और पार्टी के स्तर पर मोर्चे की आगामी रणनीति पर मंथन (Agenda of BJP Kisan training camp) होगा.
पढ़ें:BJP OBC Meet: मारवाड़ के गांधी को 'घर में ही घेरेंगे' भाजपा के चाणक्य!
राजस्थान, मध्यप्रदेश गुजरात में है चुनाव, इसलिए अहम है ये प्रशिक्षण:राजस्थान में भाजपा विपक्ष की भूमिका में है और पिछले विधानसभा चुनाव में किसानों की कर्ज माफी का वादा कांग्रेस ने किया था. वही केंद्र के नए कृषि कानून का विरोध राजस्थान में भी काफी हुआ था. इस लिहाज से प्रशिक्षण को राजस्थान प्रदेश में करवाना पार्टी की रणनीति का एक हिस्सा है क्योंकि राजस्थान के साथ ही मध्यप्रदेश और गुजरात में भी आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में साल 2023 के अंत में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले यहां के ही किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं को गहलोत सरकार से किसानों से जुड़े मुद्दों पर लोहा लेने के लिए तैयार किया जा रहा है.
पढ़ें:शाह की मारवाड़ में Entry के साथ ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा- ओबीसी बॉयकाट अमित शाह