राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP Jan Akrosh Rally : कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे ने थामा भाजपा का 'आक्रोश'...अब 20 दिसंबर तक पूरे होंगे कार्यक्रम

राजस्थान में भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल' कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. प्रदेश के जिलों में हो रही भाजपा की विरोध रैलियां (BJP Protest Against Gehlot Government) अब 15 दिसंबर के बजाय 20 दिसंबर तक पूरी होंगी....

BJP Jan Akrosh Rally
भाजपा की जन आक्रोश रैलियां स्थगित

By

Published : Dec 10, 2021, 7:32 PM IST

जयपुर. तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसे के चलते (Coonoor Chopper Crash) राजस्थान भाजपा ने 11 दिसंबर तक अपने सभी आयोजन और विरोध-प्रदर्शन स्थगित कर दिए हैं. यही कारण है कि गहलोत सरकार के खिलाफ जिलों में हो रही भाजपा की विरोध रैलियां अब 15 दिसंबर के बजाय 20 दिसंबर तक पूरी होंगी. अब भी राजस्थान में भाजपा के करीब 35 संगठनात्मक जिलों में जन आक्रोश रैलियां (bjp jan akrosh rally) निकाली जानी बाकी है.

दरअसल, राजस्थान भाजपा को आगामी 15 दिसंबर तक प्रदेश के सभी संगठनात्मक 44 जिलों में यह जन आक्रोश रैली निकाली जानी थी. लेकिन चूरू, सीकर सहित कुछ जिलों में ही ये रैलियां निकाली जा सकी. तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर क्रैश होने पर (General Bipin Rawat Chopper Crash Tamil Nadu) सीडीएस बिपिन रावत सहित 13 सेना अधिकारी और जवानों के शहीद होने के कारण भी भाजपा ने अपने सभी कार्यक्रम 3 दिन के लिए रद्द कर दिए थे.

पढ़ें :BJP Targeted Congress Maha Rally- कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली केवल राहुल गांधी की री-लॉन्चिंग का प्रोजेक्ट : भाजपा

पढ़ें :ईमानदारी से नहीं हो सकते सारे काम, ठेकेदार भी 10-20 प्रतिशत के लिए करते हैं काम : मंत्री गुढ़ा

वहीं, 12 दिसंबर को जयपुर में कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली (Congress Maha Rally Jaipur)होनी है. उस दिन भी राजस्थान में भाजपा किसी भी जिले में इस प्रकार की जन आक्रोश रैली नहीं निकालेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details