जयपुर. भाजपा की गहलोत सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली ने (BJP Jan Aakrosh Rally In Rajasthan) अब रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है. जिला स्तर पर होने वाली इस रैली को संबोधित करने के लिए प्रदेश से जुड़े पार्टी के प्रमुख नेताओं को विभिन्न जिलों की जिम्मेदारी दी गई है.
बुधवार को आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया बूंदी में, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया बांसवाड़ा, उप नेता राजेंद्र राठौड़ धौलपुर और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी सवाई माधोपुर में होने वाली जन आक्रोश रैली को संबोधित करेंगे. पार्टी प्रदेश नेतृत्व ने सभी जिलों में आगामी 20 दिसंबर तक जनआक्रोश रैली करने के निर्देश दिए हैं. वर्तमान में एक दर्जन जिलों में यह रैलियां हो चुकी है, जबकि बचे हुए जिलों में 20 दिसंबर तक विरोध प्रदर्शन और रैलियों का कार्यक्रम संपूर्ण कर लिया जाएगा.