जयपुर. भाजपा संगठनात्मक चुनाव को लेकर सभी जिलों में चुनाव के पहले परीक्षा को लेकर कार्यशाला आयोजित की जा रही है. इसी सिलसिले में गुरुवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में जयपुर देहात दक्षिण की कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और पूर्व मंत्री अनिता भदेल ने संबोधित किया.
बता दें कि भाजपा में संगठनात्मक चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. आगामी 18 से 22 सितंबर तक प्रदेश भर में बीजेपी के बूथ अध्यक्षों का चुनाव हो जाएगा. चुनाव को लेकर प्रदेश मुख्यालय में हुई बैठक में संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.