जयपुर. पंजाब के फिरोजपुर में पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला रोकने के विरोध (PM Security Breach) में आज सोमवार को भाजपा एससी मोर्चा ने जयपुर में अंबेडकर सर्किल पर धरना दिया और मौन प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर और नारे लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन (Jaipur Bjp Protest) किया. भाजपा जयपुर शहर जिला अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि जनता षड्यंत्रकारियों को चुनाव में जवाब देगी.
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि आजादी के बाद 70 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया. मुख्यमंत्री और गृहमंत्री की गौर मौजूदगी, पुलिया पर काफिले को रोका जाना और बाद में मोगा से आतंकियों की गिरफ्तारी इस पूरे मामले में गहरी साजिश की तरफ इशारा कर रहे हैं.