राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP Cancelled Jail Bharo Andolan in Jaipur : लता मंगेशकर के निधन के चलते भाजपा ने रद्द किए सभी कार्यक्रम, नहीं होगा धरना-प्रदर्शन - BJP cancels Jail Bharo Andolan in Jaipur

रीट परीक्षा अनियमितता (REET Paper Leak Case 2021) मामले में भाजपा युवा मोर्चा कि ओर से 7 फरवरी को होने वाले जेल भरो आंदोलन (BJP Jail Bharo Andolan In Jaipur) सहित बीजेपी अल्पसंख्यक, ओबीसी और किसान मोर्चा का धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है.

BJP cancels Jail Bharo Andolan in Jaipur
भाजपा ने रद्द किए सभी कार्यक्रम

By

Published : Feb 6, 2022, 4:32 PM IST

Updated : Feb 6, 2022, 5:50 PM IST

जयपुर.स्वर कोकिला के नाम से विख्यात लता मंगेशकर के निधन के चलते राजस्थान भाजपा ने सोमवार को होने वाले अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. खास तौर पर रीट परीक्षा अनियमितता (REET Paper Leak Case 2021) मामले की सीबीआई जांच मांग को लेकर भाजयुमो का जेल भरो आंदोलन (BJP Jail Bharo Andolan In Jaipur) और बीजेपी अल्पसंख्यक, ओबीसी और किसान मोर्चा का रीट परीक्षा अनियमितता के विरोध में होने वाला धरना-प्रदर्शन भी स्थगित कर दिया गया है.

जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी के स्तर पर यह तय किया गया है कि राष्ट्रीय शोक के दौरान किसी भी प्रकार का कार्यक्रम ना किया जाए. यही कारण है कि जयपुर में होने वाले भाजयुमो के जेल भरो आंदोलन के साथ ही बीजेपी के तीन अग्रिम मोर्चे की ओर से जयपुर कलेक्ट्रेट सर्किल पर दिए जाने वाले धरने का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया है. यह तीनों कार्यक्रम रीट परीक्षा अनियमितता मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग पर किए जाने थे. हालांकि, 8 फरवरी को होने वाला भाजपा विधायक को का धरना स्थगित नहीं किया गया है, यह धरना गांधी सर्किल पर किया जाएगा.

तैयारियों को लेकर बैठक लेकिन कार्यक्रम ही स्थगित: इससे पहले रविवार सुबह भाजयुमो जयपुर शहर कि ओर से जेल भरो आंदोलन की तैयारियों को लेकर बैठक की गई थी. जिसे भाजयुमो जयपुर शहर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पूर्वंशी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राजकुमार भिवाल और जयपुर शहर भाजपा महामंत्री कृष्ण मोहन शर्मा ने संबोधित किया था. लेकिन इसके बाद पार्टी ने सोमवार के सभी कार्यक्रम स्थगित करने का ऐलान कर दिया.

यह भी पढ़ें- BJP Jail Bharo Andolan In Jaipur: रीट पेपर अनियमितता मामले में 7 फरवरी को जेल भरो आंदोलन, भाजयुमो कार्यकर्ता देंगे गिरफ्तारियां

लता मंगेशकर के देहांत पर 2 मिनिट का मौन :जेल भरो आंदोलन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक को भाजपा शहर महामंत्री कृष्ण मोहन शर्मा, युवा मोर्चा के प्रदेश के महामंत्री राजकुमार बिवाल, चंद्रवीर सिंह, प्रदेश के उपाध्यक्ष अर्जुन यादव, प्रदेश के कार्यालय मंत्री सुमित अग्रवाल और जितेंद्र सिंह शेखावत ने संबोधित किया. बैठक की शुरुआत में सभी कार्यकर्ताओं ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के देहांत पर 2 मिनिट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया.

यह भी पढ़ें- REET Paper Leak Case 2021: संसद में गूंजेगा रीट का मामला, आज भी BJP का धरना-प्रदर्शन जारी

8 फरवरी को भाजपा विधायक देंगे धरना :रीट परीक्षा अनियमितता मामले की सीबीआई जांच की मांग पर भाजपा विधायक (BJP MLA silent protest in Jaipur) आगामी 8 फरवरी यानी मंगलवार को गांधी सर्किल पर धरना देंगे. 8 फरवरी को भाजपा विधायक दल की बैठक है. बैठक के बाद तमाम विधायक गांधी सर्किल पहुंचेंगे जहां 2 घंटे का मौन धरना देकर प्रदेश सरकार रीट परीक्षा अनियमितता प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग करेंगे.

Last Updated : Feb 6, 2022, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details