राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निकाय चुनाव के लिए भाजपा के साइबर योद्धाओं की टीम तैयार, कार्यशाला में उन्हें बताई बारिकियां - local body election

निकाय चुनाव में भाजपा सोशल मीडिया के जरिए पार्टी की रीति-नीति का प्रचार-प्रसार करेगी. साथ ही सत्तारूढ़ कांग्रेस के आरोपों का जवाब भी देगी. इसके लिए भाजपा ने साइबर योद्धाओं की टीम भी खड़ी कर ली है.

BJP IT department, निकाय चुनाव 2019

By

Published : Nov 3, 2019, 2:52 PM IST

जयपुर.प्रदेश भाजपा मुख्यालय में रविवार को भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ की राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई. इसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने संबोधित किया. साथ ही कार्यशाला में आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी और सोशल मीडिया सेल प्रभारी हीरेंद्र कौशिक सहित प्रदेश के हर जिले से आए आईटी और सोशल मीडिया सेल के पदाधिकारी मौजूद रहे.

भाजपा की साइबर टीम की कार्यशाला आयोजित

कार्यशाला में तय किया गया कि निकाय चुनाव में हर वार्ड के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए. जिसमें उस वार्ड के सक्रिय भाजपा कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाए. पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के साथ भाजपा के आईटी विभाग के कार्यकर्ताओं को भी जोड़ा जाए, जिससे उम्मीदवारों के हर प्रचार-प्रसार को सोशल मीडिया पर भी आगे बढ़ाया जा सके. वहीं, विपक्षी दल के उम्मीदवारों की ओर से लगाए गए आरोपों का भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ही जवाब दिया जाए.

पढ़ें: वसुंधरा राजे ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया से की औपचारिक मुलाकात, दीपावली की दी बधाई

भाजपा की तैयारी से साफ है कि निकाय चुनाव में पार्टी सोशल मीडिया के जरिए ना केवल पार्टी की रीति-नीति का प्रचार प्रसार करेगी, बल्कि सत्तारूढ़ कांग्रेस के आरोपों का भी मुंह तोड़ जवाब देगी. इसके लिए भाजपा ने साइबर योद्धाओं की टीम भी खड़ी कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details