राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नगर निगम चुनाव : BJP का टिकट चाहिए तो आवेदन के साथ बताएं...आपके वार्ड में और कौन हो सकता है जिताऊ उम्मीदवार - Municipal corporation election dates

जयपुर-जोधपुर और कोटा में नवगठित नगर निगम चुनाव की तारीखों के एलान हो गया है. जिसके बाद अब भाजपा ने टिकट चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए एक प्रोफार्मा जारी किया है. जिसके तहत टिकट चाहने वाले कार्यकर्ता को ही यह बताना होगा कि उनके अलावा वार्ड में और कौन से ऐसे तीन कार्यकर्ता है, जो चुनाव जीत सकते हैं.

बीजेपी ने जारी किया प्रोफार्मा, BJP released proforma
भाजपा ने टिकट उम्मीदवारों के लिए जारी किया प्रोफार्मा

By

Published : Oct 11, 2020, 2:22 PM IST

जयपुर. जयपुर, जोधपुर, कोटा में नवगठित नगर निगम में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रत्याशियों के चयन को लेकर राजनीतिक दलों में माथापच्ची शुरू हो गई है. भाजपा ने टिकट चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए एक प्रोफार्मा जारी किया है. जिसमें टिकट चाहने वाले कार्यकर्ता को ही यह बताना होगा कि उनके अलावा वार्ड में और कौन से ऐसे तीन कार्यकर्ता हैं, जो चुनाव जीत सकते हैं.

भाजपा ने टिकट उम्मीदवारों के लिए जारी किया प्रोफार्मा

प्रदेश भाजपा की ओर से जारी किए गए आवेदन पत्र में 22 बिंदुओं की जानकारी टिकट चाहने वाले कार्यकर्ता को देनी होगी. जिसमें सबसे खास बिंदु यही है कि उसे यह भी बताना होगा कि उसके क्षेत्र में ऐसे 3 कार्यकर्ता कौन हैं जो यह चुनाव जीत सकते हैं. साथ में यह भी हलफनामा देना होगा कि यदि पार्टी टिकट नहीं देती है, तो भी जिसे भी पार्टी प्रत्याशी चुनेगी वह उसके साथ तन-मन और धन से सहयोग करेंगे. मतलब टिकट नहीं मिलने की स्थिति में वो बगावत नहीं करेगा.

इसके अलावा प्रोफार्मा में नाम, पता, अनुभव, संगठन में किए गए कार्य और वर्तमान या पूर्व मिले दायित्व की जानकारी के साथ ही पारिवारिक बैकग्राउंड, कोई क्रिमिनल केस है या नहीं, इसकी जानकारी के साथ ही जीत का क्या रहेगा आधार, यह भी जानकारी मांगी गई है.

पढ़ें-Exclusive : महिला अत्याचारों पर जब तक सरकार गंभीर नहीं होगी, तब तक न्याय की बात बेइमानी : अनुपमा सोनी

पार्टी ने सभी मंडल अध्यक्षों को आवेदन फॉर्म भिजवा दिए हैं, जिससे जो भी कार्यकर्ता टिकट चाहता हो वह इस फॉर्म को भर के मंडल पर जमा करवा दें. अब तक 15 सौ से अधिक फॉर्म जयपुर के दोनों नगर निगम के चुनाव में भाजपा के टिकट चाहने वालों के जमा हो चुके हैं और उम्मीद की जा रही है कि यह संख्या अगले 2 से 3 दिन में 3000 तक पहुंच जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details