जयपुर. जयपुर, जोधपुर, कोटा में नवगठित नगर निगम में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रत्याशियों के चयन को लेकर राजनीतिक दलों में माथापच्ची शुरू हो गई है. भाजपा ने टिकट चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए एक प्रोफार्मा जारी किया है. जिसमें टिकट चाहने वाले कार्यकर्ता को ही यह बताना होगा कि उनके अलावा वार्ड में और कौन से ऐसे तीन कार्यकर्ता हैं, जो चुनाव जीत सकते हैं.
प्रदेश भाजपा की ओर से जारी किए गए आवेदन पत्र में 22 बिंदुओं की जानकारी टिकट चाहने वाले कार्यकर्ता को देनी होगी. जिसमें सबसे खास बिंदु यही है कि उसे यह भी बताना होगा कि उसके क्षेत्र में ऐसे 3 कार्यकर्ता कौन हैं जो यह चुनाव जीत सकते हैं. साथ में यह भी हलफनामा देना होगा कि यदि पार्टी टिकट नहीं देती है, तो भी जिसे भी पार्टी प्रत्याशी चुनेगी वह उसके साथ तन-मन और धन से सहयोग करेंगे. मतलब टिकट नहीं मिलने की स्थिति में वो बगावत नहीं करेगा.