राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा ने जारी किया ब्लैक पेपर, खाचरियावास बोले- पंचायती राज चुनाव में भी 'हाथ' से सबक सिखाएगी जनता - BJP issues black paper

भाजपा ने पंचायती राज चुनाव को लेकर ब्लैक पेपर जारी किया है और इसमें कांग्रेस के सिंबल 'हाथ' को उल्टा दिखाया है. इसको लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि इसी हाथ के निशान ने निगम चुनाव में भाजपा को तमाचा मारा है. उन्होंने कहा कि पंचायती राज चुनाव में भी भाजपा का यही हाल होगा.

Minister Pratap Singh Khachariyawas,  BJP issues black paper
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

By

Published : Nov 18, 2020, 4:57 PM IST

जयपुर.पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव को लेकर भाजपा ने प्रदेश गहलोत सरकार के खिलाफ अपना ब्लैक पेपर जारी किया है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने इसे जारी किया. इस ब्लैक पेपर को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी नेताओं के बोल भी काले हैं और उनका चेहरा भी काला है.

खाचरियावास ने भाजपा पर साधा निशाना

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने पहले तो नोटबंदी से लोगों को बर्बाद किया और अब पूरी दुनिया में क्रूड ऑयल सस्ता होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल का दाम आसमान छू रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राजस्थान को उसका हिस्सा भी नहीं दे रही है.

पढ़ें-पंचायती राज चुनाव को लेकर BJP ने जारी किया ब्लैक पेपर 'कांग्रेस का काला चिट्ठा'...मेघवाल ने लगाए ये आरोप

'निगम चुनाव में हाथ के निशान ने ही भाजपा को तमाचा जड़ा'

खाचरियावास ने भाजपा के ब्लैक पेपर में हाथ का निशान उल्टा लगाए जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि भाजपा ने अपने ब्लैक पेपर में कांग्रेस का सिंबल हाथ का निशान उल्टा दिखाया है, लेकिन वो भूल गए कि इसी हाथ के निशान ने भाजपा को निगम चुनाव में थप्पड़ मारा था. कांग्रेस ने कभी भाजपा का चुनाव चिन्ह इस तरीके से गलत पेश नहीं किया. उन्होंने कहा कि यह भाजपा का राजनीति का गिरता हुआ स्तर है.

ब्लैक पेपर में पेश किए हैं झूठे आंकड़े...

मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा ने अपने ब्लैक पेपर में झूठे आंकड़े पेश किए हैं, जबकि कांग्रेस राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश मे पंचायती राज सिस्टम को फेल करने का काम किया है और खेत-खलिहान और किसान को कमजोर करने के लिए कानून लेकर आई है.

'भाजपा झूठ बोलकर चुनाव जीतना चाहती है'

खाचरियावास ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य और मंडियों को खत्म करना चाहती है. भाजपा केवल झूठ बोलकर चुनाव जीतना चाहती है. ऐसे ही निगम चुनाव में झूठ बोला था और अब इसी तरीके से पंचायतों में बोल रहे हैं, लेकिन निगम चुनाव में भी जनता ने इन्हें सबक सिखाया था और पंचायत चुनाव में भी यही हालत होगा.

भाजपा नेताओं का आपस में मुकाबला...

ब्लैक पेपर को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा ने यह ब्लैक पेपर, इसलिए निकला है क्योंकि वे पूर्व मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे सरकार ने जो काम किए थे उन पर नहीं बोलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 10 साल वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री रहीं, लेकिन यह उनका नाम भी नहीं लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अब भाजपा नेताओं में आपस में मुकाबला चल रहा है. सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़, अर्जुन मेघवाल और गुलाबचंद कटारिया एकता दिखा रहे हैं और वसुंधरा राजे के मुकाबले खुद को खड़ा करना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details