जयपुर. प्रदेश के 50 निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी कर दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने वर्चुअल तरीके से यह ब्लैक पेपर जारी किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला.
बीजेपी ने जारी किया ब्लैक पेपर सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार को हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल करार दिया और कहा कि बीते 2 साल के कार्यकाल में प्रदेश सरकार पूरी तरह अकर्मण्य और अराजक साबित हुई है. उन्होंने बताया कि ब्लैक पेपर में उन तमाम मुद्दों को शामिल किया गया है, जो मौजूदा गहलोत सरकार की 2 साल की नाकामियों को दर्शाते हैं.
पढ़ें-खुद के घर में असंतोष है और दूसरे पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे गहलोत : केंद्रीय मंत्री मेघवाल
पूनिया ने कहा कि ना तो कांग्रेस के वादे के अनुरूप किसानों का पूर्ण रूप से कर्जा माफ हुआ और ना ही बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता मिल पाया. कोरोना काल के दौरान बिजली के बढ़े हुए बिलों की मार अब तक आम उपभोक्ता सहन कर रहे हैं, लेकिन उसमें राहत देने के नाम पर प्रदेश सरकार ने कुछ नहीं किया.
सतीश पूनिया ने यह भी आरोप लगाया कि पिछली भाजपा सरकार के दौरान जो भी विकास कार्य हुए और शुरू किए गए, उसे भी मौजूदा कांग्रेस सरकार ने ठप करने का काम किया. जो योजनाएं शुरू की गई थी उसका नाम बदलकर लागू करने की कोशिश तो है, लेकिन अभी वो अधूरी ही कोशिश है.
पूनिया ने इस दौरान अन्नपूर्णा योजना का उदाहरण दिया और कहा कि इसका नाम बदलकर इंदिरा गांधी योजना जरूर किया गया, लेकिन आम जनता को उसका फायदा नहीं मिला. बीते 2 साल में शहरी विकास लगभग ठप हो गया और सफाई, सीवरेज, बिजली जैसे तमाम मूलभूत आवश्यकताओं के लिए लोगों को परेशान होना पड़ा. यही कारण है कि मौजूदा निकाय चुनाव में आम जनता इस सरकार से बदला जरूर लेगी.